घर पर बनाना चाहते हैं स्ट्रीट स्टाइल नूडल्स तो जरूर ट्राई करें ये 5 रेसिपी
नूडल्स जिसे कई लोग चाउमीन भी कहते हैं. पूरे भारत में सबसे लोकप्रिय स्ट्रीट फूड में से एक है. एक बात तो तय है कि चाहे जितनी तरह की नूडल्स खा लो लेकिन स्ट्रीट-स्टाइल नूडल्स के लिए जो प्यार है वो अलग है. लेकिन हमेशा एक जैसा खाना बोर कर देता है, इसलिए इसमें अलग-अलग तरह के वैरिएशन होना भी लाजमी हैं. आज हम आपके लिए स्ट्रीट स्टाइल नूडल्स की कुछ ऐसी बेहतरीन रेसिपी लेकर आए हैं जिनको आप भी घर पर आसानी से बना सकते हैं.
-
एग हक्का नूडल्स हर नूडल प्रेमी के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. सुबह -सुबह अंडे के साथ नूडल तो आपका दिन ही बना देगा. आप अपने दिन की शुरूआत इसके साथ कर सकते हैं. रेसिपी के लिए क्लिक करें
-
हमारे पास आपके लिए हक्का नूडल्स का वेज वर्जन भी मौजूद हैं, इसमें आप अंडे की जगह सब्जियां डालकर बनाएं. कलरफुल और टेस्टी यह नूडल्स स्वाद में भी लाजवाब है.
-
एग चाउमीन नाम से ही पता चल रहा है कि नूडल के साथ अंडा मिक्स है, यह रेसिपी अंडे, सॉस और देसी मसालों से बनाई जाती है.रेसिपी के लिए क्लिक करें
-
इस आसान रेसिपी के साथ आप भी घर पर चिकन चाउमीन बनाएं और हर वीकेंड पर इसको अपने खाने में शामिल करें. रेसिपी के लिए क्लिक करें
-
शेज़वान नूडल्स उन लोगों के लिए एक बेस्ट खाना है जिनको मसालेदार चीजें पसंद हैं, यह रेसिपी सेहवान मिर्च, लाल मिर्च, काली मिर्च पाउडर के साथ बनाई जाती है.रेसिपी के लिए क्लिक करें
Advertisement
Advertisement