वीकडे ब्लूज़ को परफेक्ट बनाएंगी ये 5 इंडियन केक रेसिपी
केक या ब्राउनी का एक टुकड़ा किसी भी समय हमारे मूड को बेहतर बना सकता है. यहां हम आपके लिए कुछ स्वादिष्ट देसी केक की रेसिपी लेकर आए हैं जिन्हें आप जल्दी से घर पर बना सकते हैं और इसको खाकर आनंद ले सकते हैं. इनके साथ आप अपनी पसंद की चीजों को मिक्स करके इनको और भी टेस्टी बना सकती हैं.
-
भारतीय मिठाई में मिल्क केक बहुत फेमस है. इसे दूध, ढेर सारे सूखे मेवों और केसर से साथ मिलाकर बनाया जाता है. रेसिपी के लिए क्लिक करें
-
यह केक आसानी से घर पर आटे से बनाया जाता है, इसको बनाने के लिए अंडे की जरूरत भी नहीं पड़ती है. बहुत ही सिपंल तरीके से इसे घर पर तैयार कर सकते हैं. रेसिपी के लिए क्लिक करें
-
बोलो दे रोलो जिसे सूजी का केक भी कहते हैं. केक की स्पंजी बनावट और नारियल के क्रंच के साथ यह मीठे के तौर पर खाने के लिए बेस्ट है. रेसिपी के लिए क्लिक करें
-
घी, मुरब्बे और फलों के साथ बना यह केक खाने में काफी स्वादिष्ट होती है. रेसिपी के लिए क्लिक करें
-
इस केक को बनाने के लिए आप मैदे की जगह आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं और उसके साथ गाजर का टेस्ट इस केक को सबसे अलग और स्वादिष्ट बनाता है. केक की मिठास इस केक में एक अलग ही टेस्ट लेकर आती है.
Advertisement
Advertisement