डार्क सर्कल्‍स को गायब करने के 5 DIY

डार्क सर्कल्‍स चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ देते हैं. जानें इन्‍हें दूर करने के आसान तरीके.

  • डार्क सर्कल किसी के चेहरे पर दाग के जैसे लग सकते हैं. Pic Credit- Pexels
    डार्क सर्कल किसी के चेहरे पर दाग के जैसे लग सकते हैं. Pic Credit- Pexels
  • Advertisement
  • डार्क सर्कल दूर करने में घरेलू तरीके बहुत कारगर साबित होते हैं. Pic Credit- Pexels
    डार्क सर्कल दूर करने में घरेलू तरीके बहुत कारगर साबित होते हैं. Pic Credit- Pexels
  • एक आलू को कद्दूकस कर लें और छलनी की मदद से उसका रस निकाल लें. इसे 5-10 मिनट के लिए फ्रीजर में रख दें और इसे अपने हाथों या कॉटन बॉल से लगाएं. इसे लगभग 15 मिनट तक रहने दें और ठंडे पानी से धो लें. Pic Credit- Pexels
    एक आलू को कद्दूकस कर लें और छलनी की मदद से उसका रस निकाल लें. इसे 5-10 मिनट के लिए फ्रीजर में रख दें और इसे अपने हाथों या कॉटन बॉल से लगाएं. इसे लगभग 15 मिनट तक रहने दें और ठंडे पानी से धो लें. Pic Credit- Pexels
  • दूध में भीगी रुई को अपनी आंखों के नीचे लगाएं. इसे 15 मिनट तक करें. प्रभावी परिणामों के लिए हफ्ते में दो या तीन बार दोहराएं.Pic Credit- Pexels
    दूध में भीगी रुई को अपनी आंखों के नीचे लगाएं. इसे 15 मिनट तक करें. प्रभावी परिणामों के लिए हफ्ते में दो या तीन बार दोहराएं.Pic Credit- Pexels
  • Advertisement
  • खीरे के दो टुकड़े लें और उन्हें अपनी आंखों की पलकों पर लगाएं. इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें. पानी से धो लें.Pic Credit- Pexels
    खीरे के दो टुकड़े लें और उन्हें अपनी आंखों की पलकों पर लगाएं. इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें. पानी से धो लें.Pic Credit- Pexels
  • प्राकृतिक रूप से डार्क सर्कल को कम करने के लिए अपनी आंखों के नीचे रूई के फाहे से गुलाब जल लगाएं.Pic Credit- Pexels
    प्राकृतिक रूप से डार्क सर्कल को कम करने के लिए अपनी आंखों के नीचे रूई के फाहे से गुलाब जल लगाएं.Pic Credit- Pexels
  • एलोवेरा जेल को अपनी आंखों के नीचे लगाएं और इसे रात भर के लिए छोड़ दें. Pic Credit- Pexels
    एलोवेरा जेल को अपनी आंखों के नीचे लगाएं और इसे रात भर के लिए छोड़ दें. Pic Credit- Pexels
  • Advertisement