क्या हैं सिलीकॉन वैली में हुई 5 अहम घोषणाएं...
                                        
                                        
                                            प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गूगल परिसर के दौरे में कहा, एक समय आएगा जब इंटरनेट व प्रौद्योगिकी का सही इस्तेमाल होगा। पीएम मोदी के साथ अमेरिका की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रमुखों की बैठक हुई और कई प्रमुख घोषणाएं भी की गई। ये हैं प्रौद्योगिकी कंपनियों की प्रमुख 5 घोषणाएं..
- 
                                               
 
                                                     इस मौके पर गूगल ने यह घोषणा भी है कि वह 500 रेलवे स्टेशनों पर नि:शुल्क वाई-फाई के लिए आधार तैयार करने में जल्द ही भारत की मदद करेगी। - 
                                               
 
                                                     माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला ने कहा कि माइक्रोसाफ्ट की योजना भारत में 5 लाख गांवों को किफायती ब्राडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की है। - 
                                               
 
                                                     माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला ने कहा कि वह अगले सप्ताह भारत में डाटा केन्द्रों से क्लाउड कंप्यूटिंग प्रणालियों की घोषणा करेंगे। - 
                                               
 
                                                     क्वालकॉम के कार्यकारी चेयरमैन पॉल ई़ जैकब्स ने कहा कि हम भारत के आईओई यानी इंटरनेट से जुड़ी चीजों में स्टार्ट-अप्स के लिए जरूरी सहयोग मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। - 
                                               
 
                                                     क्वालकॉम ने ये घोषणा की कि वह भारत में कई 'डिजाइन हाउसिज' भी स्थापित करेगी। 
Advertisement
                                                            Advertisement