ईद का चांद बने शाहरुख खान और अबराम
                                        
                                        
                                            ईद के मौके पर शाहरुख खान अपने घर के बाहर फैन्स से मिलते नजर आए.
- 
                                               
 
                                                     ईद के मौके पर मुंबई स्थित शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर फैन्स की भारी भीड़ देखने को मिली. 51 वर्षीय शाहरुख यहां बेटे अबराम के साथ फैन्स का अभिवादन स्वीकार करते दिखे. - 
                                               
 
                                                     शाहरुख यहां व्हाइट शर्ट और डेनिम लुक में दिखे जबकि अबराम शॉर्ट्स और टी-शर्ट में बेहद क्यूट लग रहे थे. - 
                                               
 
                                                     पिता की तरह अबराम भी फैन्स को अभिवादन करते दिखे. - 
                                               
 
                                                     शाहरुख की आखिरी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. - 
                                               
 
                                                     शाहरुख इन दिनों फिल्ममेकर आनंद एल रॉय की अनाम फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. 
Advertisement
                                                            Advertisement