काम न आए शिखर धवन और कोहली के शतक, चौथे वनडे में भी हारा भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा वनडे कैनबरा के मानुका ओवल मैदान पर खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के 349 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 49.2 ओवर में 323 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार उसे 25 रनों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा।
-
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।
-
डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दी। उन्होंने 92 गेंदों पर 93 रन बनाए।
-
एरॉन फिंच और वार्नर ने मिलकर 187 रनों की पार्टनरशिप बनाई।
-
एरोन फिंच ने 56 मैचों में अपना सातवां शतक लगाया।
-
भारत की ओर से भुवनेश्वर सिंह काफी महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 8 ओवर में 69 रन दिए और कोई भी विकेट नहीं ले पाए।
-
ईशांत शर्मा ने 10 ओवर में 77 रन देकर 4 विकेट लिए।
-
रोहित शर्मा ने 25 गेंदों पर 41 रन जड़कर टीम इंडिया को धांसू शुरुआत दी।
-
शिखर धवन ने 113 गेंदों पर 126 रन बनाए। ये उनका नौंवा वनडे शतक था।
-
विराट ने कैनबरा वनडे में 92 गेंद पर 106 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहे।
-
विराट कोहली और शिखर धवन में मिलकर 212 रन जोड़े।
-
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज केन रिचर्ड्सन ने 68 रन देकर पांच विकेट लिए।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement