दूसरा टेस्ट: पहले ही दिन अश्विन की फिरकी के आगे वेस्टइंडीज पस्त

दूसरा टेस्ट: पहले ही दिन अश्विन की फिरकी के आगे वेस्टइंडीज पस्त

  • मोहम्मद शमी (2/23) और ईशांत शर्मा (2/53) ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। 
सभी फोटो एएफपी और वेस्टइंडीज क्रिकेट से)
    मोहम्मद शमी (2/23) और ईशांत शर्मा (2/53) ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। सभी फोटो एएफपी और वेस्टइंडीज क्रिकेट से)
  • Advertisement
  • अश्विन ने मार्लन सैमुअल्स का विकेट लेकर वेस्टइंडीज को मुश्किल में डाल दिया।
    अश्विन ने मार्लन सैमुअल्स का विकेट लेकर वेस्टइंडीज को मुश्किल में डाल दिया।
  • मेजबान टीम ने 52.3 ओवरों का सामना किया। उसकी ओर से जेम्स ब्लैकवुड ने सबसे अधिक 62 रन बनाए।
    मेजबान टीम ने 52.3 ओवरों का सामना किया। उसकी ओर से जेम्स ब्लैकवुड ने सबसे अधिक 62 रन बनाए।
  • अश्विन ने ब्लैकवुड, शेन डॉविच और बिशु का विकेट भी लिया।
    अश्विन ने ब्लैकवुड, शेन डॉविच और बिशु का विकेट भी लिया।
  • Advertisement
  • अश्विन ने बिशु के पवेलियन भेज अपना पांच विकेट झटके।
    अश्विन ने बिशु के पवेलियन भेज अपना पांच विकेट झटके।
  • टीम इंडिया का एकमात्र विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा, जो कि 27 रन बनाकर चेस की गेंद पर ब्रैवो को कैच थमा बैठे।
    टीम इंडिया का एकमात्र विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा, जो कि 27 रन बनाकर चेस की गेंद पर ब्रैवो को कैच थमा बैठे।
  • पहली विकेट के लिए 87 रन की पार्टनरशिप हुई।
    पहली विकेट के लिए 87 रन की पार्टनरशिप हुई।
  • Advertisement
  • घायल मुरली विजय की जगह खेल रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 75 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें उन्होंने 114 गेंदों का सामना करके 10 चौके लगाये ।
    घायल मुरली विजय की जगह खेल रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 75 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें उन्होंने 114 गेंदों का सामना करके 10 चौके लगाये ।