NDTV Khabar

दूसरा टेस्ट, दिन 2: श्रीलंका स्टंप्स तक 28 रन पर 1 विकेट, भारत ने दिया है 447 रनों का टारगेट

Updated: 14 मार्च, 2022 01:46 PM

दूसरा टेस्ट, दूसरा दिन: श्रीलंका तीसरे दिन फिर से बल्लेबाजी करेगा, वह भारतीय टीम से अभी 419 रनों से पीछे है.

दूसरा टेस्ट, दिन 2: श्रीलंका स्टंप्स तक 28 रन पर 1 विकेट, भारत ने दिया है 447 रनों का टारगेट

फिलहाल श्रीलंका 419 रनों से पीछे है और बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन फिर से भारत के खिलाफ बल्लेबाजी शुरू करेगा. (बीसीसीआई)

दूसरा टेस्ट, दिन 2: श्रीलंका स्टंप्स तक 28 रन पर 1 विकेट, भारत ने दिया है 447 रनों का टारगेट

भारतीय टीम ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे, जबकि श्रीलंकाई टीम अपनी पहली इनिंग में 109 रनों पर सिमट गई थी. (बीसीसीआई)

दूसरा टेस्ट, दिन 2: श्रीलंका स्टंप्स तक 28 रन पर 1 विकेट, भारत ने दिया है 447 रनों का टारगेट

दूसरी पारी में भारत ने नौ विकेट पर 303 रनों पर पारी घोषणा की और जब तक टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ अच्छी खासी बढ़त बना ली थी. (बीसीसीआई)

दूसरा टेस्ट, दिन 2: श्रीलंका स्टंप्स तक 28 रन पर 1 विकेट, भारत ने दिया है 447 रनों का टारगेट

भारत की दूसरी पारी के दौरान, ऋषभ पंत ने एक भारतीय द्वारा सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक बनाया. (बीसीसीआई)

दूसरा टेस्ट, दिन 2: श्रीलंका स्टंप्स तक 28 रन पर 1 विकेट, भारत ने दिया है 447 रनों का टारगेट

श्रेयस अय्यर ने भी दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया. (बीसीसीआई)

दूसरा टेस्ट, दिन 2: श्रीलंका स्टंप्स तक 28 रन पर 1 विकेट, भारत ने दिया है 447 रनों का टारगेट

447 रनों के लक्ष्य के साथ श्रीलंका की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही.

दूसरा टेस्ट, दिन 2: श्रीलंका स्टंप्स तक 28 रन पर 1 विकेट, भारत ने दिया है 447 रनों का टारगेट

श्रीलंका की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने को जसप्रीत बुमराह ने अपनी तीसरी गेंद पर डक पर आउट किया. (बीसीसीआई)

दूसरा टेस्ट, दिन 2: श्रीलंका स्टंप्स तक 28 रन पर 1 विकेट, भारत ने दिया है 447 रनों का टारगेट

दिमुथ करुणारत्ने 10 रनों पर नाबाद हैं और कुसल मेंडिस 16 रनों पर नाबाद हैं, अब ये दोनों बल्लेबाज श्रीलंका के लिए तीसरे दिन फिर से बल्लेबाजी करेंगे. (एएफपी)

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com