15 Photos: शाहरुख खान के बर्थडे बैश पर सारी लाइमलाइट बटोर ले गईं ये Star Daughters
2 नवंबर को शाहरुख खान अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. शाहरुख के बर्थडे पर ग्रांड पार्टी का आयोजन उनके अलीबाग स्थित फार्महाउस में हुआ.
-
बुधवार रात शाहरुख खान का पूरा परिवार और करीबी दोस्त उनके 52वें जन्मदिन का जश्न मनाने अलीबाग पहुंचे. सेलेब्स ने इस ग्रांड पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी की है. (तस्वीर रितेश सिधवानी के इंस्टाग्राम से)
-
पार्टी में स्टनिंग अंदाज में दिख रहीं महिलाओं के साथ करण जौहर और सिद्धार्थ मल्होत्रा. (तस्वीर करण जौहर के इंस्टाग्राम से)
-
शाहरुख खान की पार्टी में सुहाना खान अपनी BFFs अनन्या पांडे और शनाया कपूर के साथ दिखीं. फिल्मी सितारों से भरी पार्टी में इन तीनों स्टार डॉटर्स ने जमकर सुखियां बटोरी. (तस्वीर मलाइका अरोड़ा के इंस्टाग्राम से)
-
शाहरुख के साथ संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का भी गुरुवार को जन्मदिन है. संजय ने बेटी को 18वें और शाहरुख को उनके 52वें जन्मदिन की बधाई यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करके दी है.
-
आलिया भट्ट ने बर्थडे बॉय शाहरुख खान के साथ यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर जारी की है. शाहरुख-आलिया फिल्म 'डियर जिंदगी' में साथ नजर आ चुकी है.
-
सुहाना खान अपनी BFFs अनन्या पांडे, शनाया कपूर के अलावा ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ पोज करती दिखीं. (तस्वीर करण जौहर के इंस्टाग्राम से)
-
करण जौहर को किस करती दिखीं मलाइका अरोड़ा.(तस्वीर करण जौहर के इंस्टाग्राम से)
-
पार्टी में दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट शामिल हुईं. दोनों मैचिंग कलर के कपड़ों में नजर आईं. (तस्वीर करण जौहर के इंस्टाग्राम से)
-
करण जौहर द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई इस तस्वीर में फराह खान के अलावा दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट भी नजर आ रही हैं.
-
पार्टी में काजल आनंद और सुजैन खान के साथ शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान. (तस्वीर सुजैन खान के इंस्टाग्राम से)
-
शाहरुख खान की पार्टी में उनकी सुपरहिट फिल्म सीरीज 'डॉन' के फिल्ममेकर फरहान अख्तर भी पहुंचे. (तस्वीर फरहान अख्तर के इंस्टाग्राम से)
-
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का जन्मदिन शाहरुख खान के साथ मनाया गया. (तस्वीर संजय कपूर के इंस्टाग्राम से)
-
नेहा धूपिया के साथ सेल्फी लेते करण जौहर. (तस्वीर करण जौहर के इंस्टाग्राम से)
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement