अश्विन की जादुई फिरकी के आगे वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, भारत ने पारी और 92 रन से जीता मैच
अश्विन की जादुई फिरकी के आगे वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, भारत ने पारी और 92 रन से जीता मैच
-
चौथे दिन वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी खराब रही। उमेश यादव के पहले ओवर में डैरेन ब्रावो (10) अजिंक्ये रहाणे को कैच दे बैठे। तीसरे विकेट के लिए राजेंद्र चन्द्रिका और मार्लन सैमुएल्स के बीच 67 रन की साझेदारी हुई। (सभी फोटो एएफपी से)
-
वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे अनुभवी बल्लेबाज मार्लन सैमुएल्स ने शानदार खेल दिखाते हुए एक छोर संभाले रखा।
-
लेकिन सैमुएल्स जब 50 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब रविचंद्रन अश्विन की एक शानदार गेंद पर बोल्ड हो गए। सैमुएल्स के आउट हो जाने के बाद वेस्टइंडीज की हार लगभग तय हो गई थी। रोस्टन चेस (8) जब अश्विन का शिकार बने तब वेस्टइंडीज का स्कोर छह विकेट पर 120 रन था।
-
शतक लगाने और 7 विकेट लेने वाले अश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
-
अश्विन एक टेस्ट मैच में दो बार शतक और पांच या अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही मुंबई में 2011 में यह कारनामा दिखाया था। तब उन्होंने 103 रन बनाने के अलावा नौ विकेट भी लिए थे। भारत की तरफ से उनसे पहले वीनू मांकड़ और पाली उमरीगर ने एक एक बार यह उपलब्धि हासिल की थी।
-
अश्विन ऐसे छठे क्रिकेटर हैं जिन्होंने दो या इससे अधिक बार ऐसा कारनामा किया है। इयान बाथम ने रिकार्ड पांच बार मैच में शतक और पांच या उससे अधिक विकेट लिए थे।
-
निचले क्रम के बल्लेबाज कार्लोस ब्रैथवेट और देवेन्द्र बिशू भारत की जीत के सामने दिवार की तरह खड़े रहे। बिशू को भी रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया। बिशू 45 रन बनाकर आउट हुए।
-
बिशू और ब्रैथवेट के बीच 95 रन की साझेदारी हुई। ब्रैथवेट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 82 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया। ब्रैथवेट 51 रन पर नॉट आउट रहे।
-
बिशू को रविचंद्रन अश्विन ने मिड विकेट पर कैच आउट करवाया।
-
आखिरी विकेट के रूप में गैब्रिएल चार रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement