INDvsENG 1st Test : चौथे दिन का लेखा-जोखा तस्‍वीरों के साथ...

टेस्ट में वर्ल्ड नंबर वन टीम इंडिया राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 163 रन से पीछे है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 114 रन बनाए.

  • आर अश्विन आज के स्‍टार रहे. उनके 70 रनों का अहम योगदान रहा.
    आर अश्विन आज के स्‍टार रहे. उनके 70 रनों का अहम योगदान रहा.
  • Advertisement
  • सुबह अजिंक्य रहाणे को जफर अंसारी ने बोल्ड किया.
    सुबह अजिंक्य रहाणे को जफर अंसारी ने बोल्ड किया.
  • इसके बाद दूसरे विकेट के रूप में विराट कोहली (40) हिटविकेट हुए.
    इसके बाद दूसरे विकेट के रूप में विराट कोहली (40) हिटविकेट हुए.
  • खेल के दौरान उत्साहित इंग्लैंड की टीम...
    खेल के दौरान उत्साहित इंग्लैंड की टीम...
  • Advertisement
  • टीम इंडिया को ऋद्धिमान साहा और आर अश्विन ने अच्छी साझेदारी करके कुछ मजबूती दी.
    टीम इंडिया को ऋद्धिमान साहा और आर अश्विन ने अच्छी साझेदारी करके कुछ मजबूती दी.
  • साहा सयंम से खेले.
    साहा सयंम से खेले.
  • साहा 36 रन पर मोईन अली का शिकार बन गए.
    साहा 36 रन पर मोईन अली का शिकार बन गए.
  • Advertisement
  • अर्धशतक जमाने के बाद आर अश्विन...
    अर्धशतक जमाने के बाद आर अश्विन...
  • टीम इंडिया ने विरोधी टीम के ओपनर एलिस्टर कुक और हसीब हमीद दोनों के दो-दो कैच छोड़े.
    टीम इंडिया ने विरोधी टीम के ओपनर एलिस्टर कुक और हसीब हमीद दोनों के दो-दो कैच छोड़े.