गॉल टेस्ट : पहले दिन अश्विन ने दिखाया जलवा, धवन का भी धमाल
गॉल टेस्ट के पहले दिन भारतीय स्पिनर्स ने 8 विकेट अपने नाम किए, लेकिन इसमें सबसे चमकदार साबित हुए आर. अश्विन जिन्होंने एक-एक कर छह बल्लेबाज़ों को चलता किया। लगभग दो दशक बाद टीम ने भारत से बाहर खेलते हुए तीन स्पिनर्स एक साथ मैदान पर उतारे और ये फैसला गलत साबित नहीं हुआ।
-
गॉल टेस्ट के पहले दिन भारतीय स्पिनर्स ने 8 विकेट अपने नाम किए, लेकिन इसमें सबसे चमकदार साबित हुए आर. अश्विन जिन्होंने एक-एक कर छह बल्लेबाज़ों को चलता किया। लगभग दो दशक बाद टीम ने भारत से बाहर खेलते हुए तीन स्पिनर्स एक साथ मैदान पर उतारे और ये फैसला गलत साबित नहीं हुआ।
-
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने श्रीलंका को पहला झटका दिया। उन्होंने डी. करुणारत्ने का विकेट हासिल किया। करुणारत्ने ने 9 रन का योगदान दिया।
-
इशांत के बाद वरुण आरोन ने दूसरे ओपनर कुशल सिल्वा को भी 15 के की कुल स्कोर पर आउट कर दिया। सिल्वा ने 5 रन का योगदान दिया। इसके बाद मैदान पर अश्विन की फिरकी गेंदबाजी का जलवा दिखा।
-
कुमार संगकारा की यह आखिरी सीरीज है। लेकिन वे ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं पाए और सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अश्विन ने संगकारा को अपना पहला शिकार बनाया।
-
श्रीलंका जाने से ठीक पहले अर्जुन पुरस्कार लेकर आर. अश्विन ने दावा किया था कि इस बार टीम लंकन लायन्स के खिलाफ जरूर कामयाबी हासिल करेगी। गॉल टेस्ट के पहले दिन अश्विन टीम इंडिया का अर्जुन बन गए।
-
अपना 50वां टेस्ट मैच खेल रहे एंजेलो मैथ्यूज़ भी अश्विन के जाल में उलझने से खुद को बचा नहीं पाए। लंच के बाद कप्तान मैथ्यूज़ सहित लोअर ऑर्डर अश्विन के आगे नतमस्तक नजर आया। गॉल में अश्विन 13.4 ओवर में 46 रन देकर 6 विकेट अपने नाम कर लिए जो विदेशी ज़मीन पर उनका बेहतरीन प्रदर्शन है।
-
श्रीलंका कि तरफ से दिनेश चांदीमल ने कुछ देर मैदान पर टिकने की हिम्मत दिखाई और 59 रन बनाए, लेकिन अहम मौके पर वो भी स्पिनर अमित मिश्रा का शिकार बन गए।
-
लंच से पहले श्रीलंका के 5 में से 3 और लंच के बाद एक बार फिर उतने ही विकेट लेकर अश्विन ने मेज़बान टीम की कमर तोड़ दी।
-
भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और ओपनर के.एल राहुल सिर्फ 7 रन के निजी स्कोर पर श्रीलंकाई तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद के शिकार बन गए।
-
रोहित शर्मा भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शिखर धवन ने अच्छा खेल दिखाते हुए अपना अर्द्धशतक जड़ा और दिन का खेल खत्म होने तक कोहली के साथ मिलकर स्कोर 128/2 पहुंचा दिया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement