पहला टी20: कोहली के अर्धशतक के दम पर भारत ने विंडीज को 6 विकेट से हराया
                                        
                                        
                                            कप्तान विराट कोहली की नाबाद 94 की तूफानी पारी के दम पर भारत ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया.
- 
                                               
 
                                                     वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शिम्रोन हेटमेयर ने अर्धशतक लगाया. - 
                                               
 
                                                     भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 36 रन देकर दो विकेट लिए. - 
                                               
 
                                                     वहीं रोहित शर्मा 8 रन बनाकर खारी पियरे की गेंद पर आउट हो गए. - 
                                               
 
                                                     केएल राहुल ने अपना 7वां टी20 अर्धशतक लगाया. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली के साथ 100 रन की साझेदारी की. - 
                                               
 
                                                     विराट कोहली ने नाबाद 94 रन बनाते हुए भारत को जीत दिलाई. 
Advertisement
                                                            Advertisement