हर रोज दिल्‍ली पहुंच रहे 12,00,000kg आम, जानिए कब चखने को मिलेगा लगड़ा, दशहरी का स्‍वाद

गर्मियां आते ही एक फल जो सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है, वो है आम. ये कहना गलत नहीं होगा कि इन दिनों हर घर में आम मिलना सामान्‍य बात हो जाती है. सफेदे से लेकर दशहरी तक, आम की हर किस्‍म को गर्मियों में लोग चटखारे ले लेकर खाते हैं. ऐसे में आम की खपत बढ़ाना कोई नई बात नहीं हैं. पर क्‍या कभी आपने सोचा है कि आपके इस टेस्‍ट को बरकरार रखने के लिए मंडियों में कहां-कहां से आम आते हैं, और किस राज्‍य के आम सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाते हैं. नहीं, तो चलिए आपको बताते हैं...

  • दिल्‍ली वाले आम बेहद शौक से खाते हैं. दिल्ली एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड की मानें तो आजादपुर मंडी में लगभग 1200 MT आम हर रोज आ रहे हैं. फोटो: IANS English
    दिल्‍ली वाले आम बेहद शौक से खाते हैं. दिल्ली एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड की मानें तो आजादपुर मंडी में लगभग 1200 MT आम हर रोज आ रहे हैं. फोटो: IANS English
  • Advertisement
  • आजादपुर मंडी से आए आमों का स्‍वाद केवल दिल्‍ली वाले ही नहीं, बल्कि कश्‍मीर, पंजाब, हरियाणा और जम्‍मू वाले भी चखते हैं.  फोटो: IANS English
    आजादपुर मंडी से आए आमों का स्‍वाद केवल दिल्‍ली वाले ही नहीं, बल्कि कश्‍मीर, पंजाब, हरियाणा और जम्‍मू वाले भी चखते हैं. फोटो: IANS English
  • आजादपुर मंडी में आए 60% आमों का लुत्‍फ NCR के लोग उठाते हैं. फोटो: PTI
    आजादपुर मंडी में आए 60% आमों का लुत्‍फ NCR के लोग उठाते हैं. फोटो: PTI
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि आंध्र प्रदेश के सफेदा आम की बाजार हिस्सेदारी सबसे अधिक है. मैंगो शेक बनाने के लिए लोग सबसे ज्‍यादा यहां के आमों को ही पसंद करते हैं.फोटो: Unsplash
    आपको जानकर हैरानी होगी कि आंध्र प्रदेश के सफेदा आम की बाजार हिस्सेदारी सबसे अधिक है. मैंगो शेक बनाने के लिए लोग सबसे ज्‍यादा यहां के आमों को ही पसंद करते हैं.फोटो: Unsplash
  • Advertisement
  • वहीं, सफेदे के बाद आता है, लंगड़ा और दशहरी आम. दिल्‍ली वाले आम की इस किस्‍म का आंनद मई के आखिर में उठा पाएंगे. फोटो: Unsplash
    वहीं, सफेदे के बाद आता है, लंगड़ा और दशहरी आम. दिल्‍ली वाले आम की इस किस्‍म का आंनद मई के आखिर में उठा पाएंगे. फोटो: Unsplash