2015 में बॉलीवुड की 10 बड़ी शादियां, जिसे देखते रह गए दुनिया वाले
2015 में कई बॉलीवुड सितारे शादी के बंधन में बंध गए। लेकिन कुछ सितारों की शादियां इतनी शानदार रहीं कि कई-कई दिनों तक उसके चर्चे होते रहे। डालते हैं 10 सबसे बड़ी शादियों पर एक नजर...
-
साल 2015 में शाहिद कपूर से लेकर हरभजन सिंह तक कई शादियां चर्चा का विषय बनी रहीं। शादी के समारोह में बड़ी-ब़डी हस्तियों ने आकर उसे यादगार बना दिया। आइये बात करते हैं ऐसी ही कुछ शादियों की...
-
18 जनवरी को कुश सिन्हा और तरुणा अग्रवाल की शादी: बॉलीवुड वेडिंग सीजन की शुरुआत अभिनेता और बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश की शादी से हुई। कुश ने एनआरआई तरुणा से शादी रचाई। पीएम मोदी, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, हेमा मालिनी, रजनीकांत, मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता जैसी हस्तियों ने इस विवाह समारोह में शिरकत की।
-
25 जनवरी को सोहा अली खान और कुणाल खेमू की शादी हुई। इस शाही शादी में मलाइका अरोड़ा खान, नेहा धूपिया, करिश्मा कपूर और कोंकणा सेन जैसी सेलिब्रिटीज शामिल हुईं। सोहा अली खान के भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर ने मिलकर इस शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया।
-
हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन संजय हिंदुजा और डिजाइनर अनु मेहतानी की शादी में हॉलीवुड की फेमस पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज ने परफॉर्म किया। उदयपुर में 12 फरवरी को हुई शादी में अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी। अमेरिकन आर्टिस्ट निकोल शरजिंगर भी यहां दिखे।
-
फरवरी में टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की बहन तुलसी कुमार के वेडिंग रिसेप्शन समारोह में कई हस्तियां शामिल हुईं। रिसेप्शन में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, अनिल कपूर, अनुपम खेर, गुलशन ग्रोवर, जैकलीन फर्नांडिज, बिपाशा बसु समेत कई मशहूर सितारे शामिल हुए।
-
क्रिकेटर सुरेश रैना ने 3 अप्रैल को प्रियंका चौधरी के साथ शादी रचाई। इस समारोह में वीरेन्द्र सहवाग, डेवेन ब्रेवो, मोहित शर्मा, एन श्रीनिवासन जैसी क्रिकेट जगत से जुड़ी हस्तियां मौजूद थीं। बॉलीवुड से यहां जरीन खान और अनुपम खेर ने शिरकत की। इनके अलावा यूपी सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस जश्न में शामिल हुए।
-
मनोज मांचू की शादी भी उनकी फिल्मों की तरह हिट रही। 20 मई को हुई में रजनीकांत और मोहन बाबू ने शिरकत की। इसके अलावा तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, जगनमोहन रेड्डी जैसी नामी गिरामी हस्तियां मौजूद थीं।
-
7 जुलाई को युवाओं के चहेते शाहिद कपूर, मीरा राजपूत के साथ शादी के बंधन में बंध गए। शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को बुलाया गया। लेकिन इसके बाद जो रिसेप्शन दी गई, उसमें वीआईपी की लिस्ट लंबी थी। रिसेप्शन में अमिताभ, कंगना, आलिया, श्रद्धा कपूर, सोनम कपूर समेत कई बड़े सितारों ने शिरकत की।
-
क्रिकेटर हरभजन सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री जब 29 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध गए, तो क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की हस्तियों का एक मंच पर दिखना लाजिमी था। सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी सहित यहां पहुंचे। एमएस धोनी, कपिल देव, अनिल कुंबले अपनी परिवार सहित यहां नजर आए। रवि शास्त्री, वीरेन्द्र सहवाग, विराट कोहली ने समारोह में शिरकत की। इसके अलावा पीएम मोदी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी वर-वधू को अपना आशीर्वाद देने यहां पहुंचे।
-
डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने 20 नवंबर को फैंटम फिल्म्स के सह-मालिक मधु मंटेना के साथ शादी की। शादी के जश्न में आलिया, कंगना, शाहिद व मीरा, सोनम कपूर, अनुराग कश्यप, विकास बहल जैसी हस्तियों ने शिरकत की।
-
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की 13 दिसंबर को शादी हुई। सचिन अपनी पत्नी अंजलि और एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी व बेटी जीवा के साथ यहां मौजूद थे। युवराज सिंह भी यहां नजर आए। मुकेश अंबानी भी अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement