पटना:
बिहार की राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने बुधवार रात दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. पुलिस ने गुरुवार को दोनों शवों को बारा-खजुरी मार्ग पर सड़क किनारे से बरामद किया. हालांकि, हत्या के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि ग्रामीणों की सूचना के आधार पर पुलिस ने सुबह दो लोगों का शव बारा गांव के समीप सड़क के किनारे झाड़ियों से बरामद किया. मृतकों की पहचान बारा निवासी रवीश कुमार (26 वर्ष) और तराढी गांव निवासी राकेश उर्फ कईल (32 वर्ष) के रूप में हुई है.
अधिकारी ने बताया कि अपराधियों ने राकेश को पांच और रवीश को चार गोलियां मारी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथमदृष्टया से यह मामला आपसी रंजिश का लगता है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों युवक बुधवार रात तराढी गांव से बारा की ओर जा रहे थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि ग्रामीणों की सूचना के आधार पर पुलिस ने सुबह दो लोगों का शव बारा गांव के समीप सड़क के किनारे झाड़ियों से बरामद किया. मृतकों की पहचान बारा निवासी रवीश कुमार (26 वर्ष) और तराढी गांव निवासी राकेश उर्फ कईल (32 वर्ष) के रूप में हुई है.
अधिकारी ने बताया कि अपराधियों ने राकेश को पांच और रवीश को चार गोलियां मारी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथमदृष्टया से यह मामला आपसी रंजिश का लगता है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों युवक बुधवार रात तराढी गांव से बारा की ओर जा रहे थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Middle East-Europe Rail Corridor, 2047 के विकसित भारत का रास्ता? | NDTV India