वर्ल्ड नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी (Asleigh Barty) ने अचानक संन्यास लेने की घोषणा करके सभी को हैरान कर दिया है. इससे पहले भी बार्टी ने पहले भी टेनिस ब्रेक लिया था लेकिन इस बार वह वापसी के लिए तैयार नहीं है. बार्टी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके फैंस को अपने इस फैसले के बारे में जानकारी दी है. बार्टी ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी खिलाड़ियों में शामिल है.
यह भी पढ़ें- इस बार SRH को हल्के में लेने की गलती ना करें, बदल चुकी है युवा खिलाड़ियों से भरी यह टीम
2022 के शुरुआत में ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) का खिताब अपने नाम किया था. वह 44 सालों में यह खिताब जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी थी. बार्टी ने अपने करियर में तीन ग्रैंड स्लैम खितबा जीते हैं. वीडियो में बार्टी ने कहा, ‘मैं काफी समय से संन्यास के बारे में सोच रही थी. मेरे करियर में कई शानदार पल आए जो कि काफी अहम थे. पिछले साल विंबलडन ने मुझे एक खिलाड़ी के तौर पर काफी बदला. यह मेरा सपना था.'
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय पर ECB ने लगाया बैन और ठोका जुर्माना, IPL में खेलने से किया था मना
बार्टी ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा " टेनिस से संन्यास की घोषणा करते हुए आज का दिन मेरे लिए कठिन और भावनाओं से भरा है. मुझे नहीं पता था कि इस खबर को आपके साथ कैसे साझा किया जाए इसलिए मैंने अपने अच्छे दोस्त से मेरी मदद करने के लिए कहा. इस खेल ने मुझे जो कुछ भी दिया है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं और गर्व और पूर्ण महसूस कर रही हूं. इस दौरान मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों के लिए धन्यवाद, मैं हमेशा उन आजीवन यादों के लिए आभारी रहूंगी" बार्टी इसके बाद एक प्रैस कॉन्फैंस करके भी इस बारे में ज्यादा जानकारी देंगी.
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव