PV Sindhu: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) 22 दिसंबर को उदयपुर में हैदराबाद के वेंकट दत्ता साई से शादी करने जा रही हैं, जो पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज में कार्यकारी निदेशक हैं. पीटीआई के अनुसार, शादी के कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे और दोनों परिवार 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक रिसेप्शन भी देंगे. सिंधु के पिता पीवी रमना ने पीटीआई को बताया, "दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ था। यह एकमात्र संभावित समय था क्योंकि जनवरी से उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त हो जाएगा."
कौन है वेंकट दत्ता साई (Who is Venkata Datta Sai)
वेंकट दत्ता साई ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइसेंज/लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा किया हुआ है वो वर्तमान में पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज में कार्यकारी निदेशक हैं, उन्होंने साल 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से अपना बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस की पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी बैंगलोर से डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्टर्स डिग्री पूरी की.
वेंकट दत्ता साई ने JSW के साथ समर इंटर्न के साथ-साथ इन-हाउस कंसल्टेंट के रूप में भी काम किया. उन्होंने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर लिखा हुआ है, "वित्त और अर्थशास्त्र में मेरा बीबीए आईपीएल टीम के प्रबंधन की तुलना में बहुत कम है, लेकिन मुझे स्वीकार करना चाहिए कि मैंने इन दोनों अनुभवों से बहुत कुछ सीखा है.
अपनी लिंकडीन प्रोफाइल पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा है ''12 सेंकड्स में मिलने वाला लोन और इंस्टेंट क्रेडि स्कोर मैचिंग के कारण आपको मिलने वाला क्रेडिट कार्ड? बस कुछ सबसे जटिल समस्याओं को मैं एक मालिकाना इकाई रिजॉल्यूशन सर्च इंजन का उपयोग करके हल करता हूं. मेरे समाधान और उत्पाद एचडीएफसी से लेकर आईसीआईसीआई तक कुछ सबसे बड़े बैंकों में महत्वपूर्ण कार्यों के लिए तैनात किए गए हैं.'' (PV Sindhu to marry Venkata Datta Sai on December 22)
पीवी सिंधु का करियर रहा है शानदार
पीवी सिंधु का करियर कमाल का रहा है. सिंधु पांच बार विश्व चैंपियनशिप में मेडल जीतने में सफल रही हैं. उन्होंने साल 2019 का गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक गेम्स में दो मेडल जीतने में सफलता हासिल की है. बैडमिंटन की महान खिलाड़ी सिंधू ने रियो और टोक्यो ओलंपिक्स में मेडल जीतने में कामयाबी पाई थी. साल 2017 में सिंधू ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचकर इतिहास रच दिया था.