CWG 2022: गोल्ड जीतने पर मीराबाई चानू के परिवार ने ट्रेडिशनल डांस कर मनाया जश्न , लहराया तिरंगा- Video

CWG 2022 :  कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022)  में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) के परिवार वाले भी बेहद खुश हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मीराबाई चानू के परिवार ने ट्रेडिशनल डांस कर मनाया जश्न

CWG 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) के परिवार वाले भी बेहद खुश हैं. बता दें कि मीराबाई द्वारा गोल्ड मेडल जीतने के बाद उनके  पैतृक आवास में जश्न का माहौल है. यही नहीं खुद मीरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके परिवार वाले के साथ उनके जानने वाले ट्रेडिशनल डांस करके गोल्ड जीतने की खुशी मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.  चानू ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरी माँ और अन्य रिश्तेदार मेरे घर पर जीत का जश्न मना रहे'

ऐसा था माहौल
चानू के पैतृक गांव इम्फाल पूर्वी जिले के नोंगपोह काकचिंग के निवासी शनिवार रात टेलीविजन सेट से चिपके रहे और जैसे ही उनके स्वर्ण पदक जीतने की पुष्टि हुई, वे खुशी से झूम उठे. उसकी मां तोम्बी देवी ने कहा कि वह प्रतियोगिता से एक रात पहले सो नहीं सकीं थी और अपनी बेटी की जीत के लिए प्रार्थना कर रही थी.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे उस पर बहुत गर्व है, हम उसका मुकाबला देखने के लिए देर रात तक जगे थे. अब उनकी बहनें, रिश्तेदार और पड़ोसी तिरंगे के साथ जश्न मना रहे हैं और यहां की पारंपरिक थबल चोंगबा नृत्य कर रहे हैं.''

Advertisement

ओलंपिक पदक विजेता चानू ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन से भारत को इन खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाया. उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन इन खेलों में क्लीन एवं जर्क के साथ कुल वजन का नया रिकॉर्ड बनाया. चानू ने महिला 49 किग्रा स्पर्धा में कुल 201 किग्रा (88 किग्रा और 113 किग्रा) वजन उठाया.

Advertisement

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि उन्हें मणिपुर की ‘सुपरस्टार बेटी' पर बहुत गर्व है. उन्होंने कहा, ‘‘ विश्व पटल पर अपने तिरंगे को ऊंची उड़ान भरते हुए देखने से अच्छा अहसास और कुछ नहीं हो सकता. पूरे देश को आप पर गर्व है मीराबाई.'

Advertisement

(भाषा के साथ)

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर Opposition का एकजुट होने की बातें-शोक बंद, Politics शुरू? | Baat Pate Ki
Topics mentioned in this article