भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, फैन्स ने जमकर लुटाया प्यार

भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया था, हालांकि उनको सेमीफाइनल मैच में जर्मनी के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

Indian Hockey Team: पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश भारत लौट गए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर श्रीजेश का भव्य स्वागत किया गया है. पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी संख्या में लोग उमड़े थे.  प्रशंसकों ने ढोल की धुनों के साथ भारतीय हॉकी खिलाड़ियों का स्वागत किया. इससे पहले शनिवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम का पहला सेट नई दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा था. समर गेम्स 2024 के समापन समारोह के लिए रुके बाकी खिलाड़ी मंगलवार को पहुंचे. बता दें कि हॉकी टीम के साथ 21 साल के पहलवान ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अमन सहरावत भी  स्वेदश लौटे हैं. 

भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया था, हालांकि उनको सेमीफाइनल मैच में जर्मनी के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने इसके बाद कांस्य पदक मैच में स्पेन को हराकर मेडल जीता.इससे पहले भारत ने टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीतकर 40 साल बाद हॉकी में पदक का सू खा समाप्त किया था. बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत के खाते में 6 मेडल आए हैं. पिछले टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 7 मेडल जीते थे. इस बार बैडमिंटन में भारत की झोली खाली रही है. 

Advertisement

पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाले एथलीट

नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स) - सिल्वर मेडल

अमन सहरावत (कुश्ती) - ब्रॉन्ज मेडल

भारतीय पुरुष हॉकी टीम - ब्रॉन्ज मेडल

स्वप्निल कुसाले (शूटिंग) - ब्रॉन्ज मेडल

मनु भाकर-सरबजोत सिंह (शूटिंग) - ब्रॉन्ज मेडल

मनु भाकर- ब्रॉन्ज मेडल

नीरज चोपड़ा की स्वदेश वापसी में देरी, डॉक्टर से परामर्श के लिए जर्मनी गए

दूसरी ओर स्टार भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद संभावित सर्जरी के बारे में चिकित्सा सलाह और आगामी डाइमंड लीग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के बारे में निर्णय लेने के लिए जर्मनी रवाना हो गए हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी. एक पारिवारिक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि वह जर्मनी के लिए रवाना हो गए हैं और कम से कम एक महीने तक उनके भारत लौटने की संभावना नहीं है.  

Advertisement

पेरिस में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के सूत्रों ने भी पुष्टि की कि नीरज जर्मनी के लिए रवाना हो गए हैं. एक पारिवारिक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘चोपड़ा जर्मनी के लिए रवाना हो गए हैं और वह अगले डेढ़ महीने तक भारत नहीं लौटेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन निश्चित रूप से वह वहां (जर्मनी) एक डॉक्टर से परामर्श लेंगे. (इनपुट भाषा के साथ)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Navi Mumbai Iskcon: PM मोदी ने नवी मुंबई में ISKCON Temple का किया उद्घाटन
Topics mentioned in this article