तीन बार की कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट महिला पहलवान विनेश फोगाट को वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में एक बार फिर कमाल कर दिया है और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. इससे पहले क्वालिफिकेशन राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा था.
उन्होंने स्वीडन की एम्मा मालमग्रेन को 8-0 से हराकर कांस्य पदक जीता. विश्व चैंपियनशिप में यह उनका दूसरा पदक था. विनेश ने इससे पहले 2019 संस्करण में भी कांस्य पदक जीता था. वे विश्व चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं.
इससे पहले क्वालिफिकेशन राउंड में मंगोलिया की खुलान बतखुयाग ने 7-0 से हरा दिया था. इस साल वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में हो रहा है. विनेश का टूर्नामेंट के पहले ही मैच में हारना भारत के लिए पदक की उम्मीदों को झटका लगा था लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और रेपेचेज राउंड के आखिरी मैच में जीत हासिल करके कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है.
बता दें कि उन्होंने हाल ही में बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में 53 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. ये अभी तक भारत की झोली में पहला मेडल आया है.