विनेश का जोरदार स्वागत, लेकिन बहन गीता और बबीता की इन "गूढ़ पोस्ट" के क्या मायने हैं, जीजा भी बोले कि...

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट का रविवार को हवाई अड्डे पर किसी चैंपियन जैसा ही स्वागत हुआ, लेकिन इसी बीच कुछ सवाल सोशल मीडिया पर फैंस पूछ रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
vinesh Phogat: विनेश फोगाट का हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया
नई दिल्ली:

Vinesh Phogat get rousing welcome: पिछले दिनों खत्म हुए ओलंपिक खेलों (Paris Olympics 2024) के 50 किग्रा कुश्ती भारवर्ग में फाइनल में पहुंचने के बावजूद दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रजत पदक गंवाने वाली विनोश फोगाट (Vinesh Phogat) रविवार सुबह स्वदेश वापस लौटीं, तो इंदिरा गांदी हवाई अड्डे पर उनका ऐसा जोरदार स्वागत हुआ कि उनकी आंखों से आंसू बह निकले. साथी पहलावनों साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया सहित कई गणमान्य हस्तियां उनका स्वागत करने हवाई अड्डे पहुंचीं, तो जमा हुए हजारों खेलप्रेमियों की विनेश-विनेश की आवाजों से आसमान गूंजायमान हो उठा. वास्तव में विनेश फोगाट को ठीक ऐसा ही स्वागत मिला, जो उन्हें चैंपियन बनने पर मिलता. लेकिन इसी बीच उनकी चचेरी बहन और पूर्व अंतरराष्ट्रीय और प्रसिद्ध पहलवान गीता और बबीता ने ऐसे गूढ़ मैसेज किए हैं, जिसके लोग अपने-अपने मायने निकाल रहे हैं, तो वहीं उनके जीजा (गीता के पति, पवन सरोहा) ने तो सीधा-सीधा सवाल भी खड़ा कर दिया है. जीजा के पोस्ट को गीता का रीट्वीट करना भी बताता है कि कुछ तो बात है. गीता की बात करें, तो उन्हें X पर गूढ़ मैसेज पोस्ट करते हुए लिखा, "कर्मों का फल सीधा सा है, छल का फल छल, आज नहीं तो कल."

गीता के इस पोस्ट के लोग अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं. हालांकि, जब विनेश क्वार्टरफाइनल में जीती थीं, तो विनेश ने टीवी पर मैच देखते हुए और फिर जश्न मनाकर खुशी का इजहार किया था

Advertisement

गीता की छोटी बहन बबीता और विनेश की चचेरी बहन ने भी गूढ़ मैसेज पोस्ट किया ह

Advertisement

ये विनेश के जीता और गीता के पति और भारतीय पहलवान पवन सरोहा का पोस्ट है. इस पोस्ट से आपको काफी हद तक मामला समझने की वजह मिलेगी.

Advertisement
Advertisement
Topics mentioned in this article