Vinesh Phogat: एक किलो वजन से इतिहास रचने से चूकीं मीराबाई चानू, हाथ से निकला पदक, रहीं चौथे स्थान पर

Vinesh Phogat: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बुधवार को महिलाओं की 50 किलोग्राम वर्ग से पेरिस ओलंपिक से बाहर कर दिए जाने के बाद भारतीय कोचों से कहा,'यह खेल का हिस्सा है.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vinesh Phogat: डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश ने दिया ये रिएक्शन

Vinesh Phogat Reaction on Disqualification: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बुधवार को महिलाओं की 50 किलोग्राम वर्ग में स्वीकार्य सीमा से 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण पेरिस ओलंपिक से बाहर कर दिए जाने के बाद भारतीय कोचों से कहा,'यह खेल का हिस्सा है.' महिलाओं के राष्ट्रीय कोच वीरेंद्र दहिया और मंजीत रानी ने इस पहलवान से मुलाकात की. विनेश ने मंगलवार को शुरुआती दौर में दुनिया की नंबर एक और मौजूदा चैंपियन यूई सुसाकी को हराकर हलचल मचा दी थी.

'हम पदक जीतने से चूक गए'

जब पूरा देश विनेश के पदक जीतने का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा था तब उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया क्योंकि दूसरी बार वजन करवाने के दौरान उनका वजन 100 ग्राम अधिक रहा. उन्हें कम से कम रजत पदक मिलना तय था. दहिया ने अपनी मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए कहा,"इस खबर से कुश्ती दल में हड़कंप मच गया. खबर आने के बाद लड़कियां बहुत उदास थीं. हमने विनेश से मुलाकात की और उसे सांत्वना देने की कोशिश की. वह हिम्मतवाली है. उसने हमसे कहा,'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम पदक जीतने से चूक गए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है." उन्होंने कहा,"कई आईओए अधिकारी भी उससे मिलने के लिए वहां उपस्थित थे."

दिन के दौरान भारतीय कुश्ती के लिए एक और बुरी खबर आई जब अंतिम पंघाल महिलाओं के 53 किग्रा में पहले दौर में तकनीकी श्रेष्ठता के कारण हारकर बाहर हो गईं. कोच ने कहा,"वह अपना खेल नहीं खेल पाई. वह लय में नहीं दिखी."

Advertisement

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के अध्यक्ष से मिलीं पीटी उषा

वहीं इस मामले में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के अध्यक्ष नेनाद लालोविच ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) अध्यक्ष पीटी उषा को स्पष्ट रूप से बताया कि पहलवान विनेश फोगाट के मामले में मौजूदा वजन मापने के नियम को पूर्व निरीक्षण में बदला नहीं जा सकता. उन्होंने विनेश के साथ सहानुभूति जताते हुए कहा कि वह जिस उथल-पुथल से गुजर रही हैं, उसके लिए उनके साथ सहानुभूति है. इस नियम के कारण विनेश फोगट को महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल से अयोग्य ठहराया गया था.

Advertisement

यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने एक बयान में कहा,"आईओए के इस सुझाव पर कि जिस दिन एथलीट ने वजन मापने की जरूरतों को पूरा किया है, उस दिन से पहलवान के परिणामों को अयोग्य नहीं ठहराया जाना चाहिए. यूडब्ल्यूडब्ल्यू अध्यक्ष ने सहानुभूति व्यक्त की. यूडब्ल्यूडब्ल्यू उचित मंच पर सुझाव पर चर्चा भी करेगा, लेकिन इसे पूर्वव्यापी रूप से नहीं किया जा सकता है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: Vinesh Phogat: "कुछ नहीं कर सकते..." हरभजन सिंह ने विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर दिया ये रिएक्शन

Advertisement

यह भी पढ़ें: Vinesh Phogat: गीता फोगाट से लेकर 6 बार के चैंपियन रेसलर तक...इन खिलाड़ियों ने उठाई विनेश को सिल्वर देने की मांग

Featured Video Of The Day
UP Encounter News: UP Police का बड़ा एक्शन, एक दिन में 7 एनकाउंटर | UP News
Topics mentioned in this article