Vinesh Phogat: "मेरी बारी ते लगदे तू रब्बा..." अपील खारिज होने के बाद विनेश फोगाट का पहला रिएक्शन आया सामने

विनेश को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले अयोग्य करार दिया गया था. जिसके खिलाफ विनेश ने कैस में अपील की थी, लेकिन उनकी अपील खारिज हुई. जिसके बाद विनेश ने पहला रिएक्श दिया है.

Advertisement
Read Time: 4 mins
V

ओलंपिक फाइनल से पहले अयोग्य करार दिये जाने के खिलाफ भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील कोर्ट ऑफ आब्रिट्रेशन फॉर स्‍पोर्ट्स (CAS) के तदर्थ प्रभाग ने खारिज कर दी है. इस फैसले के बाद विनेश के सिल्वर जीतने का सपना टूट गया तो साथ ही करोड़ों भारतीयों को बड़ा झटका भी लगा. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बुधवार को यह जानकारी दी और खिलाड़ियों के 'मनोवैज्ञानिक और शारीरिक तनाव' को समझने में नाकाम 'अमानवीय नियमों' की आलोचना की.  29 वर्ष की विनेश को पिछले सप्ताह महिला 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले अयोग्य करार दिया गया था क्योंकि उनका वजन निर्धारित सीमा से सौ ग्राम अधिक था. वहीं कैस द्वारा अपील खारिज होने के बाद विनेश का रिएक्शन आया है.

विनेश फोगाट ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में विनेश मैट पर अपनी आंखों पर हाथ रखे हुईं हैं और अपने आंसू छूपाने की कोशिश कर रही हैं. विनेश ने इस फोटो के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा है. लेकिन उन्होंने एक गाना जरुर लगाया है. इस फोटो के बैकग्राउंड में बी प्राक का है. बी प्राक का यह वे रब्बा गाना है. गाने के बोल से पता चलता है कि कड़ी मेहनत के बावजूद पदक से चूकने से विनेश काफी दुखी हैं.

Advertisement

कैस द्वारा विनेश की अपील खारिज करने पर आईओए अध्यक्ष पी टी उषा ने कहा,"पहलवान विनेश फोगाट की युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के खिलाफ दायर अपील पर खेल पंचाट के एकमात्र पंच के फैसले से स्तब्ध और निराश हूं." उन्होंने कहा,"पेरिस ओलंपिक खेलों में महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग में साझा रजत पदक दिए जाने के विनेश के आवेदन को खारिज करने वाले 14 अगस्त के फैसले का प्रभावी हिस्सा विशेष रूप से उनके लिए और बड़े पैमाने पर खेल समुदाय के लिए महत्वपूर्ण निहितार्थ रखता है."

Advertisement

इस फैसले के मायने हैं कि पेरिस ओलंपिक में भारत के छह ही पदक होंगे जिसमें एक रजत और पांच कांस्य शामिल हैं.  अयोग्य करार दिये जाने के बाद टूट चुकी विनेश ने सोशल मीडिया के जरिये कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया था. आईओए ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में अस्पष्ट नियमों और उनकी व्याख्याओं को लेकर कड़ी आलोचना की है .

Advertisement

आईओए ने एक बयान में कहा,"100 ग्राम की मामूली विसंगति और उसके परिणाम का गहरा प्रभाव पड़ता है, न केवल विनेश के करियर के संदर्भ में, बल्कि अस्पष्ट नियमों और उनकी व्याख्या के बारे में भी गंभीर सवाल उठाता है." इसमें आगे कहा गया,"आईओए का मानना है कि दो दिन में से दूसरे दिन किसी खिलाड़ी को वजन में इतनी मामूली सी विसंगति के लिये पूरी तरह अयोग्य करार देने के मामले की गहरी समीक्षा की जरूरत है."

Advertisement

इसमें कहा गया,"विनेश का मामला बताता है कि कड़े और अमानवीय नियम खिलाड़ियों खासकर महिला खिलाड़ियों के शारीरिक और मनोवैज्ञानिक तनावों को समझने में नाकाम रहे हैं." आईओए ने कहा कि यह फैसला अधिक न्यायसंगत और उचित मानकों की आवश्यकता की 'सख्त याद दिलाता है' जो एथलीटों की भलाई को प्राथमिकता देते हैं. इस मामले में भले ही विनेश के पक्ष में सहानुभूति रही हो लेकिन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाक और यूडब्ल्यूडब्ल्यू के प्रमुख नेनाद लालोविच ने कहा था कि नियमों में बदलाव नहीं किया जा सकता क्योंकि ऐसी छूट देने के व्यापक परिणाम होंगे.

यह भी पढ़ें: "तीन या चार साल लगेंगे..." रिकी पोटिंग की भविष्यवाणी, ये स्टार बल्लेबाज तोड़ेगा टेस्ट में सचिन तेंदुलकर के रनों का रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: रोहित या बुमराह या फिर...? इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते हैं इंडियंस, लेकिन...

Featured Video Of The Day
One Nation One Election प्रस्ताव के समर्थक और विरोधियों के तर्क-वितर्क
Topics mentioned in this article