Vinesh Phogat Disqualified for Paris Olympic 2024: बुधवार को एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में विनेश फोगाट को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया, क्योंकि उन्हें महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल से पहले अधिक वजन का पाया गया था. विनेश ने मंगलवार रात को इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक के लिए पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रच दिया था. एक भारतीय कोच ने कहा, "आज सुबह उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया. नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है."
विनेश फोगाट के लिए अब आगे क्या है रास्ता?
नियम ये कहता है की जिस वजन भाग में आप खेल रहे है आपको उतना ही वेट दिखाना होगा लेकिन एक ग्राम भी ज्यादा वजन नहीं दिखा सकती है, अल्का तोमर कॉमनवैल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट ने बताया. उन्होनें आगे कहा कि एशियन गेम्स में भी ऐसे ही वजन को लेकर दिक्कत आई थी. मैं विनेश फोगाट के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में कोच बनकर गए थी और उनका कहना था की मुझे ओलंपिक में मेडल लेना है.
ऐसे मामलों में अब क्या होगा?
अल्का तोमर कॉमनवैल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट ने इस बारे में आगे कहा कि, अगर टाइम लिमिट बचा होता है तो आप वजन को कम करने की कोशिश कर सकते हैं. लेकिन अगर टाइम के रहते वजन कम नहीं हुआ तो रियायत नहीं मिलती है. इसको लेकर कोच और फिजियो की बड़ी जिम्मेदारी होती है और मुझे लगता है की वो या तो ज्यादा कैलोरी ले ली होंगी या उनको रेस्ट नहीं मिला होगा या फिर प्रैक्टिस नहीं हुआ होगा जिसकी वजह से ये दिक्कते आती हैं. विनेश साल 2016 रियो ओलंपिक में चोटिल होने के बाद इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में फाइनल में पहुंची थी और भारत के लिए गोल्ड की उम्मीद जगाने में सफल रही थी.
इस बारे में IOA ने क्या कहा
इस बारे में IOA ने बयान किया और कहा कि. "यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है."
मेडल जीतने से चूक गईं विनेश
बता दें अब जब विनेश फाइनल के लिए अयोग्य घोषित हो गई हैं तो मेडल से भी चूक गईं हैं. प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, फोगाट (Vinesh Phogat) सिल्वर मेडल के लिए भी पात्र नहीं होंगी और 50 किलोग्राम में केवल गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल विजेता ही भाग लेंगे. इसको लेकर बाद में आधिकारिक घोषणा किया जाएगा