Video: लाइव फुटबॉल मैच के दौरान खिलाड़ी पर गिरी बिजली, एक की मौत, कई झुलसे

Peru Lightning Strike: पेरू में फुटबॉल मैच के दौरान एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है, जहां एक लाइव मैच के दौरान बिजली गिरने से एक खिलाड़ी की मौत हो गई जबकि पांच अन्य खिलाड़ी घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Peru: लाइव मैच के दौरान आसमान से बरसी आफत

पेरू में फुटबॉल मैच के दौरान एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है, जहां एक लाइव मैच के दौरान बिजली गिरने से एक खिलाड़ी की मौत हो गई जबकि पांच अन्य खिलाड़ी घायल हो गए. 39 साल के फुटबॉलर जोस ह्यूगो डे ला क्रूज़ मेजा पर आसमान से आफत बरसी, जिसके चलते उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया. बता दें, यह हादसा चिलका में स्थानी क्लब जुवेटड बेलााविस्टा और फैमिलिय चोका के मुकाबले के दौरान हुआ.

आसमानी बिजली गिरने से पहले रेफरी से खेल रोक दिया था, क्योंकि मैदान पर बादल छाए हुए थे और गड़गड़ाहट तेज़ हो गई थी. इस दौरान सिर्फ 22 मिनट का ही खेल हो पाया था और जुवेंटुड बेलाविस्टा 2-0 से आगे चल रहा था. खेल रुकने के कुछ ही पलों बाद जुवेंटुड बेलाविस्टा के डिफेंडर जोस पर बिजली गिरी, जिसके बाद वो वहीं पर ज़मीन पर मुंह के बल गिर पड़े. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि खेल रूकने के बाद खिलाड़ी डगआउट की तरफ जा रहे थे, तभी बिजली गिरी और एक साथ कई खिलाड़ी अचानक से गिर पड़े. वहीं कुछ खिलाड़ी इस दौरान उठने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement

द मिरर के अनुसार, गोलकीपर जुआन चोका लैक्टा, भी इस हादसे की चपेट में आए थे. वह बुरी तरह झुलस गए थे. मौके पर एंबुलेंस न होने के कारण चोका को टैक्सी से अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इसके अतिरिक्त, तीन अन्य खिलाड़ी - 24 वर्षीय क्रिस्टियन सीजर पिटुय काहुआना के अलावा एक 16 साल और एक 19 साल का खिलाड़ी, भी घायल हुए थे. बताया गया है कि उनकी हालत स्थिर है.

Advertisement

इस घटना के बाद मैच को रद्द कर दिया गया था. यह पहला मौका नहीं है जब फुटबॉल के मैदान पर इस तरह की कोई घटना हुई हो. इस साल की शुरुआत में इंडोनेशिया में इसी तरह की एक घटना के बाद यह त्रासदी हुई थी, जहां एक दोस्ताना मैच के दौरान बिजली गिरने से 35 वर्षीय सेप्टियन राहरजा की मौत हो गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: विराट ने 2013 तो रोहित ने 2015 में खेला था आखिरी रणजी, न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद उठ रहे सवाल

यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास, वनडे में ये रिकॉर्ड बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया

Featured Video Of The Day
CM Yogi On Illegal E-Rickshaw: UP में अवैध Auto- ई रिक्शा के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू |Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article