ऑस्ट्रेलिया के सामने दीवार बनी भारतीय गोलकीपर सविता पूनिया, 7 पेनल्‍टी कॉर्नर को रोककर किया कमाल

Tokyo Olympics: भारतीय हॉकी के इतिहास में टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का अध्याय सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. ओलंपिक के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत और महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) सेमीफाइनल में पहुंची है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारत की गोलकीपर सविता पूनिया ऑस्ट्रेलिया के सामने बन गई दीवार

Tokyo Olympics: भारतीय हॉकी के इतिहास में टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का अध्याय सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. ओलंपिक के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत और महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) सेमीफाइनल में पहुंची है. एक तरफ जहां भारतीय पुरूष टीम 1972 के बाद ओलंपिक का सेमीफाइनल मैच खेलेगी तो वहीं महिला टीम पहली बार सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी. भारतीय महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को 1-0 से हरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ओलंपिक में दो बार गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम है. ऐसे में यह जीत यकीनन भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए काफी यादगार और ऐतिहासिक है. भारत की इस ऐतिहासिक जीत में दो भारतीय महिला खिलाड़ी का अहम योगदान रहा है. एक गुरजीत कौर जिन्होंने पेनल्टी कॉर्नर में गोल करके भारत को ऑस्ट्रेलिया से बढ़त दिलाने में सफल रही तो दूसरी महिला टीम की दीवार यानि गोलकीपर सविता पूनिया (Savita Punia). 

Tokyo Olympics: महिला टीम पहुंची सेमीफाइनल में तो कोच के लिए लोगों ने कहा, यह तो चक दे का 'शाहरूख' है

Advertisement

7 पेनाल्टी कॉर्नर के खिलाफ खड़ी रहीं सविता
भले ही भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की किस्मत खराब रही लेकिन जिस अंदाज में भारतीय टीम जीती है वो काबिलेतारीफ है. खासकर गोलकीपर सविता ने ऑस्ट्रेलिया के 7 पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं होने दिया. सविता ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत की दीवार बनकर खड़ी रही (Savita Punia the new  of wall) और हर एक ऑस्ट्रेलियाई प्रहार को गोल पोस्ट के अंदर नहीं जाने दिया. आखिरी के 3 मिनट जो मैच में सबसे ज्यादा अहम थे उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो पेनल्टी मिले, ऐसे में पूरा दवाब सविता पर था. लेकिन सविता ने अपने करियर का सबसे मुश्किल 3 मिनट मैदान पर बिताया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के गोल करने की कोशिश को नाकाम कर दिया.

Advertisement

Tokyo Olympics: गुरजीत कौर ने किया जादुई गोल, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के ऐसे उड़ गए होश- देखें Video

Advertisement

पूनिया ने अपना 100 फीसदी दिया और ऑस्ट्रेलिया को एक भी गोल करने नहीं दिया. सविता के शानदार परफॉर्मेंस ने उन्हें भारतीय महिला हॉकी में नया 'दीवार' का निकनेम दे दिया है. हर तरफ सविता की तारीफ हो रही है और फैन्स उनकी कोशिश को सलाम कर रहे हैं. 

Advertisement

अर्जेंटीना से होगा सेमीफाइनल मकुाबला

भारत की महिला टीम सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. 4 अगस्त को यह सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. सेमीफाइनल  अर्जेंटीना ने पहले क्वार्टर फाइनल में जर्मनी को 3-0 से हराया. अब सेमीफाइनल मैच जीतने में भारत की महिला टीम सफल रहती है तो एक नया इतिहास बन जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Supreme Court ने Allahabad High Court को लेकर ऐसा क्यों बोला, 'पता नहीं आगे क्या होगा...'
Topics mentioned in this article