Tokyo Olympics में भारत की पीवी सिंधु ने किया कमाल, लगातार 3 मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

Tokyo Olympics: भारत की पीवी सिंधू (PV Sindhu) बैडमिंटन महिला एकल स्पर्धा में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

Tokyo Olympics: भारत की पीवी सिंधू (PV Sindhu) बैडमिंटन महिला एकल स्पर्धा में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं. सिंधु की यह लगातार तीसरी जीत है. सिंधु ने महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई. छठी वरीय सिंधू ने मुसाहिनो फॉरेस्ट स्पोर्ट्स प्लाजा में 41 मिनट चले मुकाबले में मिया को 21-15, 21-13 से हराया. डेनमार्क की दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ सिंधू की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है। भारतीय खिलाड़ी को मिया के खिलाफ एकमात्र हार का सामना इसी साल थाईलैंड ओपन में करना पड़ा था.

दो व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनने के लिए चुनौती पेश कर रही सिंधू का सामना क्वार्टर फाइनल में जापान की चौथी चरीय अकाने यामागुची और कोरिया की 12वीं वरीय किम गुएन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा.

अब अगर सिंधु दो मैच और जीत जाती है तो उनके नाम पदक पक्का हो जाएगा. ओलंपिक के शुरू होने से पहले से ही पीवी सिंधु से काफी उम्मीद हैं. सिंधु ने भी अबतक जितने भी मैच खेले हैं उसमें उन्होंने शानदार खेल दिखाया है. बता दें कि सिंधु ने 2016 के रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने का कमाल किया था. 

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
अदालतों पर लंबित मामलों का बोझ कितना बड़ा है कि लोग कोर्ट कचहरी के चक्कर में पिसते रहते हैं?
Topics mentioned in this article