Tokyo Olympics: महिला टीम पहुंची सेमीफाइनल में तो कोच के लिए लोगों ने कहा, यह तो चक दे का 'शाहरूख' है

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के क्वार्टर फाइनल में भारत की महिला टीम (Indian Hockey women Team) ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और 1-0 से जीत हासिल करके पहले बार सेमीफाइनल में पहुंची है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भारतीय महिला हॉकी टीम पहुंची ओलंपिक के सेमीफाइनल में

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के क्वार्टर फाइनल में भारत की महिला टीम (Indian Hockey women Team) ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और 1-0 से जीत हासिल करके पहले बार सेमीफाइनल में पहुंची है. भारतीय महिला की ओर से गुरजीत कौर ने एक मात्र गोल किया औऱ भारतीय टीम को दूसरे ही क्वार्टर में बढ़त दिला दी. ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत की महिला और पुरूष टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है. भारतीय महिला की इस शानदार जीत का जश्न पूरा सोशल मीडिया मना रहा है. एक तरफ जहां मैच में भारतीय खिलाड़़ियों ने शानदार डिफेंस का नजारा पेश करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक भी गोल नहीं लगाने दिया तो वहीं, दूसरी ओर भारतीय महिला टीम के कोच सोजर्ड मारिजने (Indian women's hockey team chief coach Sjoerd Marijne) का रिएक्शन मैच के दौरान देखने लायक था.

Tokyo Olympics: गुरजीत कौर ने किया जादुई गोल, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के ऐसे उड़ गए होश- देखें Video

Advertisement

भारतीय टीम जब मैच जीती तो कोच वीडियो कॉल करके यह खुशखबरी किसी को देते हुए भी नजर आए. कोच भी काफी इमोशनल हो गए थे. भारतीय महिला टीम के कोच की खुशी को देखकर लोगों ने ट्वीट करना शुरू कर दिया है. कई यूजर को 'चक दे इंडिया' फिल्म की याद आ गई है

Tokyo Olympics LIVE: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, पहली बार पहुंची ओलंपिक सेमीफाइनल में

भारतीय महिला टीम को ओलंपिक के सेमीफाइनल तक का सफर करना वाले भारतीय कोच की भी तारीफ पूरा सोशल मीडिया कर रहा है. कोच सोजर्ड मारिजने की तुलना फिल्म चक दे इंडिया में भारतीय महिला टीम की कोच की भूमिका निभाने वाले एक्टर शाहरूख खान के किरदार से भी होने लगी है. यही नहीं लोगों ने सोशल मीडिया पर महिला टीम के कोच को द्रोणाचार्य पुरस्कार देने की अपील भी की है. 

Featured Video Of The Day
America के 6 सांसदों ने Adani Group पर Biden प्रशासन की कार्रवाई पर उठाए सवाल, जांच की मांग
Topics mentioned in this article