Tokyo Olympics: भारतीय टीम ने हॉकी में जीता ब्रॉन्ज मेडल, ओलंपिक में 12वां पदक

Tokyo Olympics: सिमरनजीत सिंह (Simranjeet Singh) के दो गोल की बदौलत भारत ने दो बार पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए गुरुवार को यहां रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे कांस्य पदक (India Bronze Medal) के प्ले आफ मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराकर ओलंपिक में 41 साल बाद कांस्य पदक जीता

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारतीय हॉकी टीम का धमाल, हॉकी में जीता 12वां मेडल

Tokyo Olympics: सिमरनजीत सिंह (Simranjeet Singh) के दो गोल की बदौलत भारत ने दो बार पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए गुरुवार को यहां रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे कांस्य पदक (India Bronze Medal) के प्ले आफ मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराकर ओलंपिक में 41 साल बाद कांस्य पदक जीता. आठ बार की ओलंपिक चैंपियन और दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय टीम (Indian Hockey Team) एक समय 1-3 से पिछड़ रही थी लेकिन दबाव से उबरकर आठ मिनट में चार गोल दागकर जीत दर्ज करने में सफल रही। भारत के लिए सिमरनजीत सिंह (17वें मिनट और 34वें मिनट) ने दो जबकि हार्दिक सिंह (27वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (29वें मिनट) और रूपिंदर पाल सिंह ने एक-एक गोल किया.

भारतीय हॉकी टीम ने किया कमाल, 41 साल बाद जीता ओलंपिक में मेडल , गंभीर बोले- वर्ल्ड कप से भी बड़ी जीत

भारत ने जीता ओलंपिक में 12वां मेडल

Advertisement

दुनिया की चौथे नंबर की टीम जर्मनी की ओर से तिमूर ओरूज (दूसरे मिनट), निकलास वेलेन (24वें मिनट), बेनेडिक्ट फुर्क (25वें मिनट) और लुकास विंडफेडर (48वें मिनट) ने गोल दागे. मध्यांतर तक दोनों टीमें 3-3 से बराबर थी.

Advertisement
Advertisement

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन ने ना सिर्फ कांस्य पदक जीता बल्कि सभी का दिल भी जीतने में सफल रही. आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे ग्रुप मैच में 1-7 की करारी हार के बावजूद भारतीय टीम अपने बाकी चारों ग्रुप मैच जीतकर दूसरे स्थान पर रही. टीम को सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन बेल्जियम को शुरुआती तीन क्वार्टर में कड़ी चुनौती देने के बावजूद 2-5 से हार झेलनी पड़ी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi पर ये बयान देकर फंस गए Bhagwant Mann | Punjab | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article