3 years ago

Tokyo Olympics Live: टोक्यों ओलंपिक (Olympics 2020) में भारत के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी पीवी सिंधु (PV Sindhu) के ब्रान्ज मेडल जीतने पर आई है. वहीं, भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) 4 दशक के बाद ओलंपिक में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गई है. वहीं, भारत की महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) ने कमाल करते हुए विश्व की नंबर 2 टीम ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइऩल में जगह बना ली है. अब भारतीय महिला टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से होगा. भारतीय महिला टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार परफॉर्मेंस कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. 

चक्का फेंक के फाइनल में कमलप्रीत कौर से मेडल से चूकी और छठे नंबर पर रहीं. इसके साथ ही डिस्कस थ्रो में मेडल जीतने का सपना कमलप्रीत का टूट गया है. 

Tokyo Olympics: भारतीय हॉकी टीम के हार्दिक ने 'करिश्माई' गोल दागकर चौंकाया, Video देख उड़ जाएंगे होश

Here Are All The Live Updates From Tokyo Olympics 2020

Aug 02, 2021 18:49 (IST)
अमेरिका की वैलेरी ऑलमैन ने जीता गोल्ड मेडल
अमेरिका की वैलेरी ऑलमैन ने गोल्ड मेडल जीता है उन्होंने 68.98 मीटर की दूरी तय की. जर्मनी की क्रिस्टन पुडनेज के नाम सिल्वर मेडल उनका बेस्ट स्कोर 66.86 मीटर रहा, क्यूबा की येमी परेज 65.72 मीटर की दूरी के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रही हैं.
Aug 02, 2021 18:40 (IST)
कगलप्रीत का सफर खत्म, छठे नंबर पर रहीं
Aug 02, 2021 18:36 (IST)
कमलप्रीत का आखिरी थ्रो फाउल करार
कमलप्रीत कौर का सफर खत्म, फाइनल में 63.70 मीटर का किया थ्रो
Aug 02, 2021 18:27 (IST)
कमलप्रीत ने 5वें थ्रो में 61.37 का स्कोर हासिल किया
भारत की कमलप्रीत ने 5वें थ्रो में 61.37 का स्कोर हासिल किया
Aug 02, 2021 18:22 (IST)
कमलप्रीत के पास अभी भी है मौका
Aug 02, 2021 18:18 (IST)
कमलप्रीत का दूसरे दौर का पहला थ्रो फाउल हो गया है.
फाइनल राउंड में कमलप्रीत ने पहले राउंड में उनका थ्रो फाउल हो गया है.
Advertisement
Aug 02, 2021 18:13 (IST)
कमलप्रीत कौर दूसरे राउंड में पहुंची, मेडल की उम्मीद बरकरार
Aug 02, 2021 18:12 (IST)
Tokyo Olympics Live: महिला डिस्कस थ्रो फाइनल, कमलप्रीत दूसरे दौर में पहुंची
कमलप्रीत दूसरे दौर में पहुंची, पहले दौर के बाद छठे नंबर पर
Advertisement
Aug 02, 2021 18:09 (IST)
कमलप्रीत छठी नंबर पर पहुंची
तीसरे राउंड में कमलप्रीत ने 63.70 मीटर का थ्रो फेंककर छठी नंबर पर पहुंची, यानि टॉप 8 में पहुंचीं
Aug 02, 2021 18:08 (IST)
तीसरे राउंड में कमलप्रीत ने 63.70 मीटर का थ्रो फेंका
तीसरे राउंड में कमलप्रीत ने 63.70 मीटर का थ्रो फेंका
Advertisement
Aug 02, 2021 18:06 (IST)
कमलप्रीत कौर महिला डिस्कस थ्रो फाइनल में 9वें नंबर पर लुढ़कीं
Aug 02, 2021 17:54 (IST)
डिस्कस थ्रो का फाइनल 6 बजे से शुरू होने की उम्मीद
डिस्कस थ्रो का फाइनल 6 बजे से शुरू होने की उम्मीद, कमलप्रीत कौर के पास इतिहास रचने का है मौका
Advertisement
Aug 02, 2021 17:48 (IST)
बारिश के बाद फाइनल शुरू, कमलप्रीत कौर पर नजर
बारिश के बाद फाइनल शुरू, कमलप्रीत कौर पर नजर
Aug 02, 2021 17:10 (IST)
बारिश ने डाला खलल, फाइनल को रोका गया
Aug 02, 2021 17:05 (IST)
Aug 02, 2021 17:05 (IST)
बारिश के कारण महिला डिस्कस थ्रो के फाइनल को कुछ देर के लिए रोका गया
बारिश शुरू हो गई है जिसके कारण एथलीटों के लिए थ्रो करना बेहद मुश्किल हो गया है, इसी को देखते हुए फाइनल को थोड़े देर के लिए रोका गया है. कमलप्रीत कौर का दूसरा थ्रो फाउल रहा था. उन्होंने अपने पहले थ्रो में 61.62 मीटर का किया था. इस समय वो 7वें नंबर पर हैं. अमेरिका की वैलरी ऑलमैन ने 68 मीटर से ऊपर थ्रो फेंका है और इस समय तक पहले नंबर पर बनी हुई हैं.
Aug 02, 2021 16:56 (IST)
दूसरे थ्रो के दौरान कमलप्रीत से हुई गलती, फाउल थ्रो
Aug 02, 2021 16:54 (IST)
कमलप्रीत ने अपने दूसरा थ्रो में किया कर दी गलती, थ्रो इनवैलिड घोषित हुआ
कमलप्रीत ने अपने दूसरा थ्रो में किया फाउल थ्रो
Aug 02, 2021 16:49 (IST)
कमलप्रीत कौर इस समय 7वें स्थान पर हैं, दूसरा थ्रो फेंकने ही वाली हैं.
Aug 02, 2021 16:46 (IST)
कमलप्रीत कौर पहले राउंड के बाद छठे स्थान पर
Aug 02, 2021 16:45 (IST)
कमलप्रीत ने पहला थ्रो 61.62 मीटर का
कमलप्रीत ने पहला थ्रो 61.62 मीटर का किया है और पहले राउंड के बाद चौथे स्थान पर
Aug 02, 2021 16:42 (IST)
महिला डिस्कस थ्रो का फाइनल शुरू
कमलप्रीत ने पहला थ्रो 61.62 मीटर का किया
Aug 02, 2021 16:39 (IST)
महिलाओं का डिस्कस थ्रो का फाइनल: कमलप्रीत कौर के पास मेडल जीतने का मौका
महिलाओं का डिस्कस थ्रो का फाइनल: कमलप्रीत कौर के पास मेडल जीतने का मौका, पहले राउंड में बेहतरीन थ्रो
Aug 02, 2021 15:49 (IST)
भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया
भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा ने रचा. बने व्यक्तिगत इवेंट के फाइनल्स तक जाने वाले पहले भारतीय
Aug 02, 2021 15:46 (IST)
महिलाओं का डिस्कस थ्रो का फाइनल, कमलप्रीत कौर के पास इतिहास बनाने का मौका
महिलाओं का डिस्कस थ्रो का फाइनल, कमलप्रीत कौर के पास इतिहास बनाने का मौका 4.30 बजे से शुरू होगा. कमलप्रीत कौर से मेडल जीतने की उम्मीद है. क्वालीफिकेशन ग्रुप में 64 मीटर लंबा थ्रो कर उन्होंने फाइनल के लिए दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई किया था., ऐसे में उनसे फाइनल में भी ज्यादा उम्मीद है.
Aug 02, 2021 14:11 (IST)
Aug 02, 2021 13:19 (IST)
भारतीय महिला टीम को मीराबाई चानू ने भी दी जीत की बधाई
Aug 02, 2021 11:53 (IST)
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय शूटिंग का सफर खत्म
पुरूष 50 मीटर थ्री पोजीशन के फाइनल में ऐश्‍वर्य प्रताप सिंह और संजीव राजपूत जगह नहीं बना पाए हैं. ऐश्‍वर्य 21वें और संजीव 32वें स्‍थान रहे और इसके साथ ही इस ओलंपिक में भारतीय शूटिंग का सफर समाप्त हो गया है.
Aug 02, 2021 10:54 (IST)
भारतीय महिला टीम को प्रीति जिंटा ने दी शुभकामनाएं
Aug 02, 2021 10:18 (IST)
सेमीफाइऩल में अब महिला टीम का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा
भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में 1-0 से हराया.सेमीफ़ाइनल में भारत का मुक़ाबला अर्जेन्टीना से होगा. एक दिन पहले भारत की पुुरूष हॉकी टीम भी ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है.
Aug 02, 2021 10:11 (IST)
भारतीय महिलाा गोलकीपर सवीता का शानदार डिफेंस
क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच के दौरान 7 पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन एक भी गोल में तब्दील नहीं कर पाई. भारत की गोलकीप सवीता ने शानदार डिफेंस कर ऑस्ट्रेलिया की हर एक उम्मीद को तोड़ दिया.
Aug 02, 2021 10:09 (IST)
हॉकी में हुआ ऐतिहासिक कारनामा, महिला टीम की यादगार जीत
Aug 02, 2021 10:07 (IST)
भारतीय महिला की जीत में गुरजीत कौर ने जमाया एक मात्र यादगार गोल
Aug 02, 2021 10:05 (IST)
भारतीय महिला टीम ने 3 बार की गोल्ड मेडल जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया को हराया
भारतीय महिला टीम ने कमाल करते हुए क्वार्टर फाइऩल में 3 बार ही गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया से 1-0 से हराकर सेमीफाइऩल में जगह बना ली है. ओलंपिक के इतिहास में पहली बार भारतीय महिला टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है. आखिरी बार भारतीय महिला टीम 1980 के ओलंपिक में अंतिम 4 में पहुंची थी. 1980 के ओलंपिक राउंड रॉबिन के आधार पर खेला गया था जिसमें महिला टीम आखिरी 4 में पहुंची थी.
Aug 02, 2021 10:01 (IST)
भारतीय महिला टीम का बड़ा कारनामा, ओलंपिक के सेमिफाइनल में पहुंची
भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिाय को 1-0 से हराकर ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. पहली बार भारतीय महिला टीम ओलंपिक में सेमीफाइनल मैच खेलेगी. आखिरी 3 मिनट काफी रोमांचक रहा. ऑस्ट्रेलि्या की टीम को 2 पेनाल्टी कॉर्ननर मिले लेकिन भारत के डिफेंस ने शानदार काम किया और ऑस्ट्रेलिया के आक्रमक को रोककरक इतिहास रच दिया.
Aug 02, 2021 09:39 (IST)
आखिरी क्वार्टर का खेल शेष, क्या भारतीय महिला टीम रच पाएगी इतिहास ?
भारत की महिला टीम ने पेनाल्टी कॉर्नर के दौरान गोल करके ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बनाने में सफल रही हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को 3 पेनाल्टी कॉर्नर अबतक मिले लेकिन एक भी गोल में तब्दील नहीं हो पाया है. आखिरी 15 मिनट का खेल शेष.
Aug 02, 2021 09:37 (IST)
तीसरे क्वार्टर तक भारत की बढ़त कायम, भारतीय महिला 1-0 से आगे
तीसरे क्वार्टर में भी भारतीय महिला टीम ने अपनी बढ़त कायम रखी है, हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आक्रमक खेल खेला लेकिन भारत के डिफेंस ने शानदार काम किया और स्कोर को बढ़त पर ही बनाए रखा है. 45 मिनट के खेल तक भारतीय महिला का जलवा, आखिरी 15 मिनट का खेल शेष.
Aug 02, 2021 09:22 (IST)
दूसरे हाफ का खेल शुरू, भारतीय महिला टीम के पास 1-0 की बढ़त
हाफ टाइम के बाद दूसरे और आखिरी हाफ का खेल शुरू हो गया है. भारतीय महिला टीम के पास 1-0- की बढ़त है, यह निर्णाय़क आखिरी 35 मिनट का खेल है.
Aug 02, 2021 09:11 (IST)
गुरजीत कौर ने लगाया भारत की ओर से पहला गोल, हाफ टाइम तक भारत ऑस्ट्रेलिया से 1-0 से आगे
Aug 02, 2021 09:09 (IST)
भारतीय महिला टीम ने पहले हाफ में ऑस्‍ट्रेलिया पर बनाई 1-0 की बढ़त
भारतीय महिला टीम ने पहले हाफ में ऑस्‍ट्रेलिया पर बनाई 1-0 की बढ़त, भारत की ओर से गुरजीत कौर ने दागा पहला गोल
Aug 02, 2021 09:01 (IST)
भारतीय महिला टीम का पहला गोल, ऑस्ट्रेलिया पर बनाई बढ़त
भारतीय महिला टीम ने कमाल कर दिया है, पेनाल्टी कॉर्नर में गुरजीत कौर ने भारत की ओर से पहला पहला गोल कर दिया है, ऑस्ट्रेलिया पर भारत ने बढ़त बना ली है. इस समय स्कोर भारत 1 ऑस्ट्रेलिया 0
Aug 02, 2021 08:50 (IST)
महिला हॉकी- भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 0-0
Aug 02, 2021 08:48 (IST)
हॉकी- पहले क्वार्टर में बराबरी पर स्कोर
हॉकी- पहले क्वार्टर में बराबरी पर स्कोर, पहले 15 मिनट में दोनों टीम एक भी गोल नहीं कर पाई है. 45 मिनट का खेल शेष है. भारतीय हॉकी टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम है. भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने बराबरी का टक्कर दे रहीं हैं. आज भारतीय महिला टीम जीत हासिल करने में सफल रहती हैं तो पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचेगी.
Aug 02, 2021 08:43 (IST)
निशानेबाजी में भारतीय निशानेबाज से उम्मीद
निशानेबाजी में भारतीय निशानेबाज ऐश्‍वर्य प्रताप सिंह तोमर 397 अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर हैं, 50 मीटर 3पी क्‍वालीफिकेशन राउंड में 39 निशानेबाजों ने राउंड पूरा कर लिया है.
Aug 02, 2021 08:40 (IST)
ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम इतिहास दोहराने के करीब
भारतीय महिला हॉकी टीम का क्वार्टर फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ हो रहा है. अभी तक भारतीय महिला टीम ओलंपिक में सेमीफाइनल में कभी नहीं पहुंची है. ऐसे में आज महिला टीम के साथ इतिहास को रचने का मौका होगा. 1980 के ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम 6 टीमों के बीच राउंड रॉबिन में चौथे स्‍थान पर रही थीं. यह तीसरी बार है जब भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक क्वालीफाई किया है.
Aug 02, 2021 08:35 (IST)
भारतीय महिला हॉकी टीम का क्वार्टर फाइनल मुकाबला, क्या इतिहास रच पाएंगी !
Aug 02, 2021 08:14 (IST)
निशानेबाजी - 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन पुरुषों की क्वालीफिकेशन
भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और संजीव राजपूत भारत के लिए टोक्यो में अब तक के निराशाजनक निशानेबाजी परिणामों में सुधार करने की उम्मीद करेंगे, वे 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुषों की क्वालीफिकेशन राउंड में अपनी भागीदारी दे रहे हैं.
Aug 02, 2021 07:53 (IST)
दुती चंद नहीं कर पाई अगले दौर के लिए क्वालीफाई
Aug 02, 2021 07:48 (IST)
भारत के लिए 2 अगस्त की शुरूआत अच्छी नहीं रही हैं, भारत की दिग्गज एथलिट दुती चंद अगले दौर में नहीं पहुंच पाई हैं.
Aug 02, 2021 07:45 (IST)
दुती चंद सेमीफाइनल की रेस से बाहर
दुती चंद ने 23.85 सेकंड के साथ सीजन का अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया, लेकिन हीट 4 में सातवें स्‍थान पर रही और सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं.
Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Attack: बीजापुर में नक्सली हमला, 2026 तक खत्म होगाी नक्सली समस्या?
Topics mentioned in this article