Tokyo Olympics: 100 मीटर महिला रेस में जमैका की एलेन थॉम्प्सन (Elaine Thompson-Herah) ने इतिहास रचते हुए नए ओलंपिक रिकॉर्ड के रेस जीत लिया है. वो अब ओलंपिक के इतिहास में सबसे तेज महिला धावक बन गई हैं. जमैका की एलेन थॉम्पसन-हेराथ ने 10.61 सेकंड के समय के साथ महिलाओं की 100 मीटर का फाइनल जीतकर गोल्ड मेडल जीत लिया है. जमैका की थॉम्प्सन के गोल्ड मेडल जीतने के अलावा शेली-एन फ्रेजर-प्राइस ने 10.74 में रजत और 10.76 में रेस पूरा करके शेरिका जैक्सन ने कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल रहीं हैं. तीनों मेडल जमैका के हिस्से आए हैं. थॉम्पसन-हेरा का ओलंपिक रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल जीतने का समय स्वर्गीय फ्लोरेंस ग्रिफिथ-जॉयनर द्वारा निर्धारित 10.61 सेकेंड के इतिहास में दूसरे सबसे तेज समय से मेल खाता है.
Tokyo Olympics में गेंदबाज मिचेल स्टार्क के भाई ने किया कमाल, गोल्ड मेडल जीतने के करीब पहुंचे
जमैका की एलेन थॉम्पसन-हेरा (Elaine Thompson-Herah) ने महिलाओं की 100 मीटर फर्राटा दौड़ में फ्लोरेंस ग्रिफिथ जॉयनर की 33 साल पुराने ओलंपिक रिकॉर्ड को तोड़ कर इतिहास रचा है. थॉम्पसन की तारीफ हर तरफ हो रही है.
VIDEO: शुक्रवार को पदक सुनिश्चित करने के बाद लवलिना के घर में जश्न का माहौल है.