'हर भारतीय के...', सोनू सूद ने पहलगाम हमले की सख्त शब्दों में की आलोचना, बताया कैसे दिया जाए इसका जवाब

Sonu Sood Big Statement: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने पहलगाम अटैक पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों की सख्त शब्दों में निंदा की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sonu Sood

Sonu Sood Big Statement: सर्वोटेक स्पोर्ट्स ने बीते गुरुवार (01 मई 2025) को राजधानी दिल्ली स्थित होटल शांग्री ला में ड्रीम लीग ऑफ इंडिया का भव्य उद्घाटन किया जो अपनी तरह की अनूठी टेनिस क्रिकेट बॉल लीग है. ड्रीम लीग ऑफ इंडिया जूनियर और सीनियर दोनों खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध है. जूनियर कैटेगरी में 13 से 18, जबकि सीनियर कैटेगरी में 18 प्लस के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.  यहां दोनों कैटेगरी में कुल छह-छह फ्रेंचाइजी हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को कमिश्नर नियुक्त किया गया है. सर्वोटेक स्पोर्ट्स का लक्ष्य बेहतरीन ग्रासरूट्स के टैलेंट को निखारना है.

पहलगाम अटैक पर सोनू सूद ने दी प्रतिक्रिया

यही नहीं बॉलीवुड एक्टर ने पहलगाम हमले पर भी अपना विचार साझा किया है. उन्होंने इस कायराना हरकत के लिए आतंकवादियों की सख्त शब्दों में निंदा की है. उनका कहना है यह हमला केवल एक क्षेत्र पर नहीं बल्कि 'हर भारतीय के जीवन' पर है. 

बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यह ऐसी त्रासदी है जिसे कोई भी भारतीय कभी नहीं भूल पायेगा. उन्होंने कहा, 'यह पहलगाम पर हमला नहीं, बल्कि हर भारतीय के जीवन पर हमला था.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हर बच्चा जिसके पिता को उसके सामने मारा गया. वो स्त्री जिसके पति को उसके सामने मौत के घाट उतार दिया गया. ये गुस्सा सभी हिंदुस्तानी के जेहन में है.'

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर ने कहा, 'मौजूदा समय की मांग है कि हमारी प्रतिक्रिया और कार्रवाई ऐसी हो जिसे देख हर कोई समझे कि भारत इस तरह के कृत्यों का जवाब कैसे देता है.'

Advertisement

फिल्मों में काम दोस्ती से नहीं हुनर से मिलता है

भारतीय स्टार ने फिल्मों के बारे में भी अपना विचार साझा किया है. उनका कहना है कि फिल्मों में काम दोस्ती से नहीं बल्कि हुनर से मिलता है. हाल ही में सूद ने फिल्म फतेह में डायरेक्शन का काम किया है, जो काफी हद तक सफल रही. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- IPL 2025: ग्लेन मैक्सवेल हुए चोटिल, ये 3 खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए तैयार


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंकियों के Training Camp कैसे होते हैं? NDTV EXCLUSIVE रिपोर्ट में देखिए
Topics mentioned in this article