दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु (PV Sindhu) ने सिंगापुर में चीन की हान यूइ को एक घंटे से अधिक चले मुकाबले में हराकर सिंगापुर ओपन (Singapore Open 2022) सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी ने एक सेट गंवाने के बाद 17-21, 21-11, 21-19 से जीत दर्ज की. सिंधु का अब इस चीनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ रिकॉर्ड 3-0 का हो गया है.
मई में थाईलैंड ओपन के बाद सिंधू पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है. अब देखना यह है कि बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Commonwealth Games) से पहले वह खिताब जीत पाती हैं या नहीं.
सिंधु का सामना अब गैर वरीय साइना कावाकामी से होगा. जापान की इस खिलाड़ी ने छठी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को 21-17, 21-19 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया.
जबकि साइना नेहवाल को अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की आया ओहोरी के खिलाफ 13-21, 15-21, 22-20 से एक कड़े मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा. ये मैच 63 मिनट तक चला.
एचएस प्रणय को भी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें जापान के कोडाई नारोका ने 12-21, 21-14, 21-18 से हराया. ये मैच 63 मिनट तक चला.
दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू को पहले गेम में काफी दिक्कतें आई. वह रक्षात्मक खेल में पिछड़ गई लेकिन दूसरे गेम में वापसी करके ब्रेक तक तीन अंक की बढ़त बना ली. ब्रेक के बाद क्रॉस कोर्ट पर विनर लगाकर लगातार सात अंकों के साथ बराबरी की.
तीसरे गेम में मुकाबला काफी रोमांचक रहा लेकिन सिंधु ने संयम बनाकर खेलते हुए जीत दर्ज की.
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe