Video: सऊदी फुटबॉल टीम को तौहफे में नहीं मिलेगी रोल्स-रॉयस, स्टार खिलाड़ी ने अफवाहों का खंडन किया

Argentina vs Saudi Arabia: ऐसी खबरें सामने आई कि इस शानदार जीत के बाद सऊदी अरब फुटबॉल टीम(Saudi Arabia Football team) के प्रत्येक खिलाड़ी को देश के शाही परिवार द्वारा एक रोल्स रॉयस (Rolls Royce Luxury Car) लग्जरी कार गिफ्ट की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Saudi Arabia Rolls Royce

Saudi Football Team Rolls-Royce: कतर के लुसैल स्टेडियम में दो बार की फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन अर्जेंटीना पर सऊदी अरब की 2-1 से जीत (Saudi Arabia beat Argentina) इस टूर्नामेंट के सबसे बड़े उलटफेरों में से एक थी. कई लोगों ने अर्जेंटीना की हार को वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर बताया. वर्ल्ड रैंकिंग में अर्जेंटीना और सऊदी अरब के बीच 48 रैंक के फासले की वजह से लोगों ने सऊदी अरब से फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के नेतृत्व वाली अर्जेंटीना की हार की उम्मीद नहीं की थी. इससे पहले अर्जेंटीना तीन साल से अजेय चल रही थी और 2022 के टूर्नामेंट को जीतने के लिए पसंदीदा टीमें में से एक है.

इस मैच (Argentina vs Saudi Arabia) के बाद सऊदी फैंस सातवें आसमान पर थे और जश्न मनाने के लिए किंग ने देश में अगले दिन छुट्टी का ऐलान कर दिया गया. इसके अलावा ऐसी खबरें सामने आई कि इस शानदार जीत के बाद सऊदी अरब फुटबॉल टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को देश के शाही परिवार द्वारा एक रोल्स रॉयस (Rolls Royce Luxury Car) लग्जरी कार गिफ्ट की जाएगी. ऐसा कहा जा रहा था कि कतर से लौटने पर प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद प्रत्येक फुटबॉलर को RM6 मिलियन रोल्स रॉयस फैंटम भेंट करेंगे.

FIFA World Cup: रॉबर्ट लेवांडोव्स्की की पोलैंड ने सऊदी अरब को सौंपी पहली हार, 2-0 से हराया 

India's Playing 11 vs NZ: दूसरे वनडे में क्या दीपक चाहर को आजमाएगी टीम इंडिया? ऐसी होगी संभावित टीम

लेकिन सऊदी अरब की राष्ट्रीय टीम (Saudi Arabia Football team) के फुटबॉलरों में से एक ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया था कि कतर वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मैच में अर्जेंटीना को हराने के लिए हर एक खिलाड़ी को रोल्स-रॉयस कार से पुरस्कृत किया गया था.

Advertisement
Advertisement

सालेह अलशहरी (Saleh Alshehri) ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "हम यहां अपने देश का प्रतिनिधित्व करने और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए हैं, इसलिए यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है." अलशहरी ने सवाल पूछने वाले पत्रकार को यह भी समझाया कि अपने देश की सेवा करना ही एकमात्र इनाम है जिसकी उन्हें जरूरत है.

Advertisement

अर्जेंटीना पर इस आश्चर्यजनक जीत से पहले, सऊदी अरब ने केवल तीन वर्ल्ड कप मैच जीते थे.

"दुनिया में ये गैरकानूनी है, लेकिन पाकिस्तान में नहीं..", Wasim Akram ने रिहैब का भयानक अनुभव शेयर किया

Asia Cup 2023: "सही वक्त का इंतजार कीजिए...", खेल मंत्री ने Ramiz Raja के बयान का दिया करारा जवाब

FIFA World Cup: डिएगो माराडोना के लिए फीफा ने खास गिफ्ट किया तैयार

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: जंगबंदी की बातचीत से पहले रूस और यूक्रेन के एक दूसरे पर धड़ाधड़ ड्रोन हमले
Topics mentioned in this article