Paris Olympics 2024 Schedule For Day 15: रीतिका हुड्डा और अदिति अशोक पर देश की निगाहें, जानें 15वें दिन का शेड्यूल

Paris Olympics 2024 Schedule For Day 15: पेरिस ओलंपिक का आज 15वां दिन है. देश की तरफ से 2 खेलों में कुल 3 एथलीट मैदान में हैं. इसमें रीतिका से कुश्ती में मेडल की उम्मीद है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
R

Paris Olympics 2024 Schedule For Day 15, August 10: पेरिस ओलंपिक 2024 का आज (10 अगस्त) 15वां दिन है. भारत की तरफ से 2 खेलो में 3 एथलीट शिरकत करने वाले हैं. अदिति अशोक और दीक्षा डागर जहां गोल्फ के फाइनल मुकाबले में मेडल के लिए जोर लगाएंगी. वहीं महिला रेसलिंग के 76 किग्रा भारवर्ग में रीतिका हुड्डा ताल ठोकने के लिए तैयार हैं. रीतिका का सामना दोपहर 2.51 बजे से हंगरी की बर्नाडेट नागी के साथ है. दोनों महिला खिलाड़ी प्री क्वार्टरफाइनल राउंड के तहत आमने-सामने हैं.

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के 15वें दिन का कार्यक्रम:

गोल्फ :

महिलाओं का व्यक्तिगत फाइनल - अदिति अशोक और दीक्षा डागर - दोपहर 12.30 बजे से

कुश्ती :

महिलाओं की फ्रीस्टाइल 76 किग्रा प्री क्वार्टरफाइनल - रीतिका हुड्डा बनाम बर्नाडेट नागी (हंगरी) - दोपहर 2.51 बजे से.

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर 

पेरिस ओलंपिक में भारत का सफर मिला जुला रहा है. देश को अबतक कुल 6 मेडल प्राप्त हुए हैं. इसमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. पिछले बार टोक्यो ओलंपिक के दौरान देश को 7 मेडल प्राप्त हुए थे. इसमें 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे. पिछले बार नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल हासिल किया था. देश वासियों को इस बार भी उनसे गोल्ड की उम्मीद थी, लेकिन वह इस बार चूक गए और सिल्वर मेडल हासिल करने में कामयाब रहे.

जारी सीजन में भारत को शूटिंग से अबतक सर्वाधिक 3 मेडल प्राप्त हुए हैं. यहां मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा और 10 मीटर मिक्सड डबल्स में सरबजोत सिंह के साथ 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में कामयाब रहीं. देश को तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में दिलाया है.

देश को चौथा मेडल पुरुष हॉकी टीम ने, जबकि 5वां और 6 वां मेडल क्रमशः नीरज चोपड़ा और अमन सहरावत ने दिलाया है. हॉकी टीम और अमन के खाते में क्रमशः ब्रॉन्ज जबकि नीरज को सिल्वर मेडल प्राप्त हुए हैं.

यह भी पढ़ें- ''मैं महिला हूं'', पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम करते हुए इमान खलीफ ने दुनिया को दिया संदेश

Topics mentioned in this article