16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद का कमाल जारी, चेसेबल मास्टर्स के फाइनल में बनाई जगह

16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद (16-year-old Indian chess GM Praggnanandhaa) ने  चेसेबल मास्टर्स (Chessable Masters) में अपना कमाल जारी रखते हुए सेमीफाइनल में अनीश गिरि (Anish Giri) को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद का कमाल जारी

16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर  आर प्रज्ञानानंद (16-year-old Indian chess GM Praggnanandhaa) ने चेसेबल मास्टर्स (Chessable Masters) में अपना कमाल जारी रखते हुए सेमीफाइनल में अनीश गिरि (Anish Giri) को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.  प्रज्ञानानंद ने गिरी को टाईब्रेक में 1.5-0.5 से हराया, जब उनका 4 गेम का रैपिड मैच 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. भारतीय युवा चेस प्लेयर अब फाइनल में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चाइनिज डिंग लिरेन (China Ding Liren) से मुकाबला करेंगे.

आगामी IOC सत्र के लिए ओलंपिक वैल्यूस एजुकेशन प्रोग्राम शुरू हुआ, नीता अंबानी ने कहा-अब देश में ओलंपिक आंदोलन और मजबूत होगा 

Advertisement

बता दें कि ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने क्वार्टर फाइनल में चीन के वेइ यि को 2.5 . 1.5 से हराकर मेल्टवाटर चैम्पियंस शतरंज टूर चेसेबल मास्टर्स 2022 आनलाइन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. 

Advertisement

वहीं. इस साल प्रज्ञानानंदा ने दो बार विश्व चैंपियन कार्लसन को हराने का कमाल करके हर किसी को चौंका दिया था.  इस टूर्नामेंट में भारत के पी हरिकृष्णा और विदित गुजराती शीर्ष आठ में जगह नहीं बना सके हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: सेना में DGMO कौन होते हैं, क्या काम करते हैं? | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article