पी वी सिंधू फ्रेंच ओपन में ओलंपिक चैम्पियन चेन यू फेइ से हारी

सिंधू ने 2019 में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चेन को हराकर विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण जीता था. उसके बाद से पिछले दो मुकाबलों में वह चेन से हार चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू ने जबर्दस्त जुझारूपन दिखाया लेकिन फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक चैम्पियन चेन यू फेइ से हार गई. चोट के कारण चार महीने बाद वापसी कर रही सिंधू ने करीब डेढ घंटे तक चले मुकाबले में अपनी फिटनेस और कौशल की बानगी पेश की लेकिन 24-22, 17-21, 18-21 से पराजय झेलनी पड़ी.

सिंधू ने 2019 में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चेन को हराकर विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण जीता था. उसके बाद से पिछले दो मुकाबलों में वह चेन से हार चुकी है.

वहीं भारत की स्टार जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मलेशिया के मान वेइ चोंग और केइ वू ती को सीधे गेम में हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई.

चाइना ओपन 2023, मलेशिया ओपन सुपर 1000 और इंडिया ओपन सुपर 750 में उपविजेता रही सात्विक और चिराग की जोड़ी ने मलेशियाई जोड़ी को 21-13, 21-12 से हराया. यह मुकाबला सिर्फ 32 मिनट तक चला . अब उनका सामना थाईलैंड के जोमकोह सुपाक और केडरेन के से होगा.

महिला युगल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई . उन्होंने सातवीं वरीयता प्राप्त जापान की युकी फुकुशिमा और सायाका हिरोता को 21-18, 21-13 से हराया. अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त किंग चेन चेन और यि फान जिया की चीनी जोड़ी से होगा.

ये भी पढ़ें- धर्मशाला टेस्ट में फिफ्टी जड़ने के बाद सरफराज खान ने अपनी पत्नी को दिया फ्लाइंग किस, VIDEO हो रहा वायरल

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: सरफराज की बात ना मान कर रोहित ने कर दी बड़ी गलती, हकीकत सामने आई तो उड़े होश, रिएक्शन हुआ वायरल

Featured Video Of The Day
PM Modi जी को अच्छे... India Pakistan Tension के बीच रक्षा मंत्री Rajnath Singh का बड़ा संकेत
Topics mentioned in this article