पीवी सिंधू को जूली जाकोबसेन के खिलाफ मिली शिकस्त, 17-21 और 19-21 से गंवाया मुकाबला

PV Sindhu Lost Against Julie Dawall Jakobsen: स्विस ओपन के महिला वर्ग में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सातवीं वरीयता प्राप्त पीवी सिंधू का खराब फॉर्म जारी रहा और वह पहले ही दौर में डेनमार्क की जूली जाकोबसेन से 17-21 और 19-21 से हार गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PV Sindhu

PV Sindhu Lost Against Julie Dawall Jakobsen: भारत के प्रियांशु राजावत स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में स्थानीय खिलाड़ी तोबियास कुएंजी को सीधे गेम में हराकर पुरूष एकल प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. महिला वर्ग में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सातवीं वरीयता प्राप्त पीवी सिंधू का खराब फॉर्म जारी रहा और वह पहले ही दौर में डेनमार्क की जूली जाकोबसेन से 17-21 और 19-21 से हार गई.

विश्व रैंकिंग में 35वें स्थान पर काबिज राजावत ने 28 मिनट में 21-10 और 21-11 से जीत दर्ज की. अब उनका सामना फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से होगा. एस शंकर मुथुस्वामी सुब्रमण्यम भी अगले दौर में पहुंच गए जिन्होंने डेनमार्क के मैग्नस जोहानसन को 21-15 और 21-16 से शिकस्त दी. अब वह डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से खेलेंगे.

पुरूष वर्ग में किरण जॉर्ज पहले दौर में डेनमार्क के रास्मस गेमके से 21-18, 17-21 और 10-21 से हारकर बाहर हो गए. महिला वर्ग में अनुपमा उपाध्याय ने पहले दौर में अनमोल खरब को 21-14 और 21-13 से हराया और अब वह इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वरदानी से खेलेगी.

मिश्रित युगल में सतीश कुमार और आद्या वरियाथ दूसरे दौर में पहुंच गए जिन्होंने अल्जीरिया की तानिना वायलेट माम्मेरी और कोसेला माम्मेरी की जोड़ी को 21-15 और 22-20 से मात दी. अब वह चीनी ताइपै के कुआंग हेंग लियू और यू चियेह झेंग से खेलेंगे. 

यह भी पढ़ें- Miami Open: निक किर्गियोस ने 896 दिनों बाद मैकेंजी मैकडोनाल्ड को मात देते हुए हासिल की जीत

Featured Video Of The Day
Patna Murder Case: ADG कुंदन कृष्णन ने NDTV पर कही ये बड़ी बात | EXCLUSIVE | Bihar | Paras Hospital
Topics mentioned in this article