Asian Games 2023: प्रधानमंत्री मोदी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को दी बधाई

Asian Games 2023; PM Modi Congrats Winners: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को दी बधाई.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
PM Modi Congrats Asian Games Medal Winners

Asian Games 2023; PM Modi Congrats Winners: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को बधाई देते हुए गोला फेंक स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेजिंदरपाल सिंह तूर को ‘अभूतपूर्व' और स्टीपलचेस में पदक हासिल करने वाले अविनाश साबले को ‘अनस्टॉपेबल' (जिसे रोका ना जा सके) करार दिया. तूर ने अंतिम प्रयास में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने खिताब का बचाव किया और सऊदी अरब के अपने प्रतिद्वंद्वी की चुनौती को मात दी, जबकि साबले एशियाई खेलों में 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने.

उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अभूतपूर्व. तेजिंदर पाल सिंह ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. एशियाई खेलों में गोला फेंक स्पर्धा में लगातार स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई. उनका प्रदर्शन असाधारण है, जो हम सभी को मंत्रमुग्ध कर देता है. भविष्य के लिए शुभकामनाएं.''

साबले को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि ‘बेजोड़ चैंपियन' ने भारत को फिर से गौरवान्वित किया है.

मोदी ने पृथ्वीराज टोंडाइमन (119), काइनान चेनाई (122) और जोरावर सिंह संधू (120) की तिकड़ी वाली भारतीय पुरुष ट्रैप टीम को एशियाई खेलों में 361 के रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी.

उनके शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे ट्रैप-50 शॉट टीम स्पर्धा में भारत को पोडियम पर ले गए

Advertisement

मोदी ने कांस्य पदक जीतने के लिए मुक्केबाज निकहत जरीन की भी प्रशंसा की और कहा कि यह उनकी अटूट प्रतिबद्धता और अनुशासन का प्रमाण है

Advertisement

उन्होंने रजत पदक जीतने वाली गोल्फर अदिति अशोक के ‘फोकस और समर्पण' की सराहना की, जो एशियाई खेलों में गोल्फ पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.

Advertisement

भारतीय निशानेबाज काइनान चेनाई को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘काइनान चेनाई की सफलता से खुश हूं. उन्होंने पुरुषों की ट्रैप व्यक्तिगत शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. उन्होंने उत्कृष्ट कौशल और दृढ़ संकल्प दिखाया है. उनकी सफलता के कारण आने वाले कई निशानेबाज प्रेरित होंगे.

Advertisement

मनीषा कीर (114), प्रीति रजक (112) और राजेश्वरी कुमारी (111) की तिकड़ी ने महिला ट्रैप टीम स्पर्धा में 337 अंक के साथ रजत पदक जीता.

मोदी ने कहा कि भारत की महिला ट्रैप टीम ने कौशल और सटीकता का शानदार प्रदर्शन किया.

Featured Video Of The Day
Congress Candidate List BREAKING: कांग्रेस की Second List में 26 उम्मीदवारों का नाम, जानिए किस सीट पर कौन?
Topics mentioned in this article