Paris Olympics 2024: पदक नहीं जीत पाए घुड़सवार अनुष अग्रवाल फिर भी रच दिया इतिहास

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक्स में भारत के एकमात्र राइडर अनुश अग्रवाल अपने घोड़े सर कारमेलो ओल्ड के साथ ड्रेसेज ग्रांड प्रिक्स इंडिविजुअल क्वालीफायर राउंड में नौवें स्थान पर रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Paris Olympics 2024: पदक नहीं जीत पाए घुड़सवार अनुष अग्रवाल

पेरिस ओलंपिक्स में भारत के एकमात्र राइडर अनुश अग्रवाल अपने घोड़े सर कारमेलो ओल्ड के साथ ड्रेसेज ग्रांड प्रिक्स इंडिविजुअल क्वालीफायर राउंड में नौवें स्थान पर रहे. इससे 24 वर्षीय कोलकाता के सवार का ओलंपिक सफर पहले ही राउंड में समाप्त हो गया. अनुश ने जर्मनी में 17 साल की उम्र से ही प्रशिक्षण शुरू किया था. वह ओलंपिक में ड्रेसेज में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय हैं. उन्होंने न्यूनतम योग्यता मानक (एमईआर) चार बार हासिल कर देश के लिए कोटा पक्का किया था. ड्रेसेज घुड़सवारी का सबसे उन्नत रूप है, जिसमें घोड़ा और राइडर संगीत के साथ कलात्मक गतिविधियां करते हैं. जज इस दौरान उनके मूवमेंट की आसानी और लयबद्धता का मूल्यांकन करते हैं.

जजों ने अनुश और उनके घोड़े को कुल 66.444 पेनल्टी पॉइंट दिए, जिससे वे अपने ग्रुप में नौवें स्थान पर रहे. प्रत्येक ग्रुप से केवल दो प्रतिभागी ही फाइनल में पहुंच पाए. पेरिस में घुड़सवारी प्रतियोगिता में भाग लेकर अग्रवाल उन भारतीय घुड़सवारों की सूची में शामिल हो गए जिन्होंने ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया था.

फवाद मिर्जा ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में इवेंटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उनसे पहले इम्तियाज अनीस ने 2000 सिडनी ओलंपिक में और इंद्रजीत लांबा ने 1996 अटलांटा ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया था. जितेंद्रजीत सिंह आहलूवालिया, हुसैन सिंह, मोहम्मद खान और दारिया सिंह ने 1980 मास्को ओलंपिक में भाग लिया था.

Advertisement

पिछले छह सवारों ने इवेंटिंग में देश का प्रतिनिधित्व किया था, जबकि अग्रवाल ड्रेसेज में क्वालीफाई हुए थे. यह अपने आप में उनकी एक बड़ी उपलब्धि है. अग्रवाल की यह उपलब्धि एशियाई खेलों में भारत की सफलता के ठीक बाद आई है, जहां अग्रवाल, दिवाकिरति सिंह, हृदय छेडा और सुदीप्ति हाजेला की भारतीय टीम ने टीम ड्रेसेज में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 Day 6: स्वप्निल को मिला ब्रॉन्ज, सात्विक-चिराग की जोड़ी हारी, निकहत भी बाहर

Advertisement

यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: पीएम मोदी से लेकर योगी आदित्यनाथ तक...स्वप्निल कुसाले के पदक जीतने पर आए ये रिएक्शन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Uttar Pradesh और Delhi से कितने लोग वापस पाकिस्तान लौटे? | Attari Border
Topics mentioned in this article