Paris Olympic 2024: ओलंपिक इतिहास के ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड जिन्हें शायद ही तोड़ पाए कोई, पेरिस में टूटना भी नामुमकिन

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक की शुरुआत के साथ, उन ओलंपिक रिकॉर्ड पर भी नजर रहेगी, जिनका टूटना बहुत मुश्किल है. ओलंपिक के ऐसे ही 10 रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Paris Olympic: ओलंपिक इतिहास के ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड जिन्हें शायद ही तोड़ पाए कोई

पेरिस ओलंपिक के साथ खेलों का महाकुंभ 26 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. भारत के 117 खिलाड़ी भी ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं. पेरिस ओलंपिक की शुरुआत के साथ, उन ओलंपिक रिकॉर्ड पर भी नजर रहेगी, जिनका टूटना बहुत मुश्किल है. ओलंपिक के ऐसे ही 10 रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं.

ट्रिपल जंप का ओलंपिक रिकॉर्ड

वेनेजुएला की युलिमार रोजास ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में महिला ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में 15.67 मीटर की जंप लगाकर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने रियो में सिल्वर मेडल जीता था. टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने तीन दशकों से कायम वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.

400 मीटर बाधा दौड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड

नॉर्वे के तेज दौड़ धावक कार्स्टन वारहोम ने भी टोक्यो ओलंपिक में पुरुष 400 मीटर बाधा दौड़ प्रतियोगिता में 45.64 सेकंड का समय निकालकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. खास बात यह रही कि इस प्रतियोगिता में वारहोम का समय बाकी 18 प्रतिभागियों से काफी बेहतर था.

टोक्यो ओलंपिक 2020 में अमेरिका की सिडनी मैकलॉघलिन-लेव्रोन ने भी 400 मीटर बाधा दौड़ प्रतियोगिता में 51.46 सेकंड समय निकालकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. खास बात यह है कि सिडनी, ओलंपिक के बाद भी दो बार अपना रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं.

पुरुषों की 800 मीटर दौड़ का रिकॉर्ड

लंदन ओलंपिक 2012 में केन्या के मध्यम दूरी के धावक डेविड रुडिशा ने पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में 1:40.91 (1 मिनट 41 सेकंड) समय निकाल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. यह प्रदर्शन आज तक बेजोड़ है.

Advertisement

4x100 मीटर रिले दौड़

लंदन ओलंपिक 2012 में जमैका की टीम ने 4x100 मीटर रिले दौड़ में 36.84 सेकंड का समय निकालकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. उसैन बोल्ट इस चैंपियन टीम का हिस्सा थे.

200 मीटर रेस का वर्ल्ड रिकॉर्ड

अमेरिका की फ्लोरेंस ग्रिफ़िथ जॉयनर उर्फ फ्लो-जो ने 1988 में सियोल में हुए ओलंपिक गेम्स में 200 मीटर रेस में जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, वह आज तक टूट नहीं सका है. फ्लो-जो ने 200 मीटर रेस में 21.34 सेकंड का समय निकाल इतिहास रच दिया था.

Advertisement

आठ स्पर्धाओं में जीते स्वर्ण पदक

अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ओलंपिक के इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में एक हैं. उनको सबसे महान ओलंपियन भी माना जाता है. उन्होंने बीजिंग ओलंपिक (2008) में इतिहास रच दिया, जब एक ही एथलीट के तौर पर सबसे ज्यादा पदक जीते. माइकल फेल्प्स ने इस खेलकुंभ में भाग ली गई सभी आठ स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने इनमें से सात स्पर्धाओं में विश्व रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए.

उसैन बोल्ट का वर्ल्ड रिकॉर्ड

जमैका के उसैन बोल्ट भी सर्वकालिक महान ओलंपिक खिलाड़ियों में एक हैं, जिन्होंने बीजिंग ओलंपिक में पुरुष 100 मीटर दौड़ में 9.69 सेकंड का समय निकालकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. बोल्ट इस रेस में इतना आगे निकल गए थे, कि लाइन पार करने से पहले से जश्न मनाने लगे थे. बोल्ट ने बाद में 2009 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Advertisement

8.90 मीटर की लंबी कूद

अमेरिका के लंबी कूद खिलाड़ी बॉब बीमॉन ने 1968 में मैक्सिको सिटी में हुए ओलंपिक गेम्स में 8.90 मीटर (29.2 फीट) की छलांग लगाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था. इस जंप ने उनको न केवल गोल्ड मेडल दिलाया, बल्कि वह तत्कालीन रिकॉर्ड से भी दो फीट आगे निकल गए थे. बीमॉन के इस रिकॉर्ड के नजदीक अब तक कोई नहीं पहुंच सका है.

बटरफ्लाई प्रतियोगिता में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अमेरिका के तैराक कैलेब ड्रेसेल ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई प्रतियोगिता में 49.45 सेकंड का समय निकाल वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था. उन्होंने पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड 0.05 सेकंड के समय से तोड़ दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: टेनिस में 28 साल का सूखा खत्म करना चाहेंगे बोपन्ना और सुमित, जानिए कब और कहां होंगे मुकाबले

यह भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: "उन गलतियों को दोबारा..." मनिका बत्रा ने पेरिस में मेडल जीतने को लेकर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकी हमले पर क्या बोलीं Iltija Mufti? | Jammu Kashmir
Topics mentioned in this article