Paris Olympics 2024: पहले मैच हुआ रद्द, फिर क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास, जानें क्यों हुआ ऐसा

Paris Olympics 2024, Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty: पदक की दावेदार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने सोमवार को एक मैच शेष रहते पेरिस ओलंपिक के बैडमिंटन पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Paris Olympics 2024: क्वार्टर फाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी

पदक की दावेदार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने सोमवार को एक मैच शेष रहते पेरिस ओलंपिक के बैडमिंटन पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया जब एक जोड़ी प्रतियोगिता से हट गई जबकि दूसरी को हार का सामना करना पड़ा. विश्व की तीसरे नंबर की भारतीय जोड़ी को सोमवार को मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल की जर्मनी की जोड़ी से भिड़ना था जो उनका दूसरा ग्रुप सी मैच था. लेकिन लैम्सफस के चोटिल होने के कारण मैच रद्द कर दिया गया. ग्रुप चरण के लिए बीडब्ल्यूएफ के प्रतियोगिता नियमों के अनुसार लैम्सफस और सीडेल से जुड़े सभी मैच जो खेले गए या अभी खेले जाने बाकी हैं, उनके परिणाम 'डिलीट' किए गए जाने जाएंगे। जर्मनी की जोड़ी के खिलाफ खेले गए मैचों के किसी भी अंक की गणना नहीं की जाएगी.

परिणामस्वरूप पुरुष युगल ग्रुप सी में अब सिर्फ तीन जोड़ियां होंगी. भारतीय जोड़ी के अलावा फ्रांस के लुकास कोरवी और रोनन लबार तथा इंडोनेशिया के मुहम्मद रियान अर्दिआंतो और फजर अल्फियान अन्य दो जोड़ी हैं. एशियाई खेलों के चैंपियन सात्विक-चिराग और इंडोनेशियाई जोड़ी ने एक-एक मैच जीता है. दोनों जोड़ियों ने कोरवी और लबार के खिलाफ जीत दर्ज की है जो दो हार के बाद बाहर हो गए हैं.

Advertisement

चारों ग्रुप से दो-दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी इसलिए सात्विक-चिराग और अर्दिआंतो-अल्फियान की जोड़ी क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है. मंगलवार को सात्विक-चिराग की जोड़ी का सामना अर्दिआंतो-अल्फियान की जोड़ी से होगा जिससे यह तय होगा कि ग्रुप में कौन शीर्ष पर रहेगा.

Advertisement

बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि पुरुष युगल के नॉकआउट दौर के लिए ड्रॉ बुधवार को होगा. इससे पहले बीडब्ल्यूएफ ने प्रतियोगिता से लैम्सफस और सीडेल की जर्मनी की जोड़ी के हटने की घोषणा की थी. बीडब्ल्यूएफ ने कहा,"जर्मनी के पुरुष युगल खिलाड़ी मार्क लैम्सफस ने घुटने की चोट के कारण ओलंपिक खेल पेरिस 2024 बैडमिंटन प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया है."

Advertisement

उन्होंने कहा,"लैम्सफस और उनके साथी मार्विन सीडेल के भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी (कोर्ट तीन, स्थानीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे, 29 जुलाई 2024) और फ्रांस के लुकास कोरवी/रोनन लबार (कोर्ट एक, स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.50 बजे से पहले नहीं, 30 जुलाई 2024) के खिलाफ ग्रुप सी के शेष मैच नहीं खेले जाएंगे." सात्विक और चिराग ने शनिवार को कोरवी और लबार पर 21-17, 21-14 से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी.

Advertisement

 यह भी पढ़ें: India at Paris Olympics Day 3: मनु भाकर और सरबजोत ने जगाई ब्रॉन्ज की आस, नहीं लगा रमिता और अर्जुन का निशाना

 यह भी पढ़ें: Paris Olympics: मनु भाकर से होगी मेडल की उम्मीद, ये BJP विधायक भी दिखेंगी एक्शन में, ऐसा है पूरे दिन का शेड्यूल

Featured Video Of The Day
Punjab के Bathinda में गिरा Drone का एक हिस्सा | India Pakistan Tension | Breaking News