Ramita Jindal: पहले ही विश्व कप रिकॉर्ड को भेद चुकी हैं रमिता, आज मिला किस्मत का साथ तो....

Paris olympics 2024 Ramita Jindal: रमिता एक राइफल शूटर हैं, जो लाडवा जिला कुरुक्षेत्र में रहती हैं और जिंदल परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने राइफल शूटिंग में अपना करियर तब शुरू किया जब वह 13 साल की उम्र में 8वीं क्लास में पढ़ रही थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Paris olympics 2024 Ramita Jindal:

Paris olympics 2024 Ramita Jindal:  रमिता एक राइफल शूटर हैं, जो लाडवा जिला कुरुक्षेत्र में रहती हैं और जिंदल परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने राइफल शूटिंग में अपना करियर तब शुरू किया जब वह 13 साल की उम्र में 8वीं क्लास में पढ़ रही थीं. उन्होंने लाडवा के करण शूटिंग अकादमी में अपनी प्रैक्टिस शुरू की. शुरुआत में वह वहां 1 से 2 घंटे के लिए जाती थीं, लेकिन 1 साल बाद उन्होंने अपनी प्रैक्टिस के घंटे बढ़ा दिए. सुबह वह अपने स्कूल अग्रसेन पब्लिक स्कूल, कुरुक्षेत्र जाती थीं और शाम को शूटिंग रेंज जाती थीं.

19वें एशियन गेम्स में भारत को दो मेडल

इसके बाद का साल रमिता के लिए सबसे सफल रहा, क्योंकि उसने काहिरा में 2022 जूनियर विश्व चैंपियनशिप में एक व्यक्तिगत और एक टीम स्वर्ण पदक जीता. इसके बाद  बाकू में 2022 ISSF विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतकर दुनिया के सामने अपनी पहचान बनाई. रमिता ने चांगवोन में 2022 ISSF विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था.  इसके बाद रमिता को सफलता का सबसे बड़ा स्वाद हांग्जो के 2022 एशियाई खेलों में मिला, जहां उनके नाम दो मेडल थे. एक  महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में रजत पदक और महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक.

रमिता जिंदल की प्रमुख उपलब्धियां

2021 में SSF जूनियर विश्व कप में पहला पदक जीता
2022 में बाकू में ISSF विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता
चांगवोन में 2022 विश्व कप में टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता
2022 एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर राइफल महिला टीम और व्यक्तिगत स्पर्धाओं में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता
2023 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता, इससे पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए अपना स्थान पक्का करने में मदद मिली

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi ने पूरा किया Pakistan में आतंकियों को मिट्टी में मिला देने का वादा : BJP | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article