Paris Olympics 2024: मनु भाकर की नजरें अब तीसरे पदक पर, इस दिन मेडल के लिए लगाएंगी निशाना

Paris Olympics 2024, Manu Bhaker: मनु भाकर जिस तरह की फॉर्म में हैं, उसको देखते हुए भारत के पास पेरिस में निशानेबाजी में नया कीर्तिमान बनाने का अवसर है. मनु भाकर को अब 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में खेलना है, और वह इस इवेंट में भी अच्छा खेलती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में अब मनु भाकर की नजरें तीसरे ओलंपिक मेडल पर

टोक्यो ओलंपिक में मिली निराशा से उभरते हुए भारतीय निशानेबाजों ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया है. मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर मेडल टैली में भारत का खाता खोला था. इसके बाद मनु भाकर ने मंगलवार को मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ एक और मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.

भारत पेरिस ओलंपिक में अभी तक दो मेडल जीत चुका है और यह दोनों शूटिंग में ही आए हैं. दोनों मेडल में मनु भाकर का अहम योगदान रहा है. यह ओलंपिक के शूटिंग इवेंट्स में, मेडल जीतने की संख्या के मामले में, भारत की बेस्ट परफॉरमेंस की बराबरी भी हो गई है. पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजों के इवेंट अभी बाकी हैं और भारत के पास शूटिंग में मेडल की संख्या के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाने का अवसर है.

Advertisement

भारत के लिए रियो और टोक्यो ओलंपिक में निशानेबाजी में निराशाजनक अभियान रहा था और कोई मेडल नहीं आया था. भारत ने लंदन ओलंपिक 2012 में मेडल की संख्या के मामले में ओलंपिक में अपना बेस्ट दिया था, तब विजय कुमार ने सिल्वर और गगन नारंग ने कांस्य पदक हासिल किया था.

Advertisement

अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक, 2008 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. यह निशानेबाजी में भारत को मिला एकमात्र ओलंपिक गोल्ड मेडल है. भारत बीजिंग ओलंपिक में शूटिंग में एक ही मेडल जीत पाया था. एथेंस ओलंपिक में भारत ने निशानेबाजी में एक सिल्वर मेडल जीता था, जो राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जीता था.

Advertisement

मनु भाकर जिस तरह की फॉर्म में हैं, उसको देखते हुए भारत के पास पेरिस में निशानेबाजी में नया कीर्तिमान बनाने का अवसर है. मनु भाकर को अब 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में खेलना है, और वह इस इवेंट में भी अच्छा खेलती हैं. अगर वह मेडल जीत लेती हैं तो यह भारत और मनु के लिए एक अद्भुत उपलब्धि होगी. इस इवेंट की शुरुआत 2 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे होगी. जबकि 3 अगस्त को इस इवेंट का मेडल इवेंट होगा.

Advertisement

ओलंपिक मेडल की संख्या के मामले में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टोक्यो ओलंपिक में रहा था. तब भारत ने 1 गोल्ड समेत 7 मेडल जीते थे. पेरिस ओलंपिक में अभी भारत ने दो कांस्य पदक जीते हैं, और यह दोनों ही निशानेबाजी में आए हैं. पेरिस ओलंपिक की मेडल टेली में भारत फिलहाल 25वें नंबर पर है.

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire | Masjid पर हमले का पाकिस्तानी दावा झूठा : भारतीय सेना | Breaking News
Topics mentioned in this article