Paris Olympics 2024: लवलीना बोरगोहेन के पास इतिहास रचने का मौका, बन सकती हैं पहली भारतीय बॉक्सर, लेकिन....

lovlina borgohain: लवलीना और ली कियान के बीच कई बार मैच हुआ है. खासकर 2023 एशियाई खेलों के फाइनल में चीनी मुक्केबाज से मिली हार का बदला लेने की चाहत पेरिस ओलंपिक में लवलीना के मन में जरूर होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पेरिस:

पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में पदक जीतकर मेडल टेली में भारत का खाता खोला है. मनु का टोक्यो ओलंपिक अभियान निराशाजनक रहा था, उन्होंने अब पेरिस में शानदार वापसी की और इतिहास रचा. अब फैंस की नजरें पेरिस ओलंपिक में स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन से भी इतिहास रचने की उम्मीद हैं. लवलीना बोरगोहेन टोक्यो में कांस्य पदक जीतकर विजेंदर सिंह और मैरी कॉम के बाद, ओलंपिक पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज बनी थीं. अब वह ऐसी पहली भारतीय मुक्केबाज बन सकती हैं, जिन्होंने ओलंपिक में दो पदक जीते हों. बोरगोहेन जारी महाकुंभ में 75 किलोग्राम कैटेगरी में हिस्सा लेंगी. लवलीना ने 75 किलोग्राम कैटेगरी में आने के बाद 2022 में एशियन चैंपियन और 2023 में विश्व चैंपियन का खिताब जीता था. इसके अलावा, 2023 एशियाई खेलों में उन्होंने रजत पदक हासिल किया. इन प्रदर्शनों से साफ है कि वह पेरिस ओलंपिक के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

इसलिए इस बार बना है वरीयता क्रम

हालांकि, लवलीना के लिए सबसे बड़ी चुनौती दो बार की ओलंपिक पदक विजेता चीनी मुक्केबाज ली कियान हो सकती हैं, जिनका मुकाबला लवलीना से क्वार्टर फाइनल में हो सकता है. लवलीना को महिलाओं की 75 किलोग्राम श्रेणी में आठवीं वरीयता मिली है, जिससे उनके क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय ली कियान से भिड़ने की संभावना बढ़ जाती है. पेरिस बॉक्सिंग यूनिट ने शीर्ष मुक्केबाजों को शुरुआती दौर में आमने-सामने न लाने के लिए यह वरीयता क्रम तैयार किया है. लवलीना इस ड्रॉ में एकमात्र भारतीय मुक्केबाज हैं, जिन्हें वरीयता मिली है.

चीनी बॉक्सर से कर पाएंगी हिसाब चुकता

लवलीना और ली कियान के बीच कई बार मैच हुआ है. खासकर 2023 एशियाई खेलों के फाइनल में चीनी मुक्केबाज से मिली हार का बदला लेने की चाहत पेरिस ओलंपिक में लवलीना के मन में जरूर होगी. हालांकि, दिल्ली में हुई 2023 आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में लवलीना ने ली क्वान को 4-1 के अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी. यह शायद लवलीना की अब तक की सर्वश्रेष्ठ जीत में से एक थी. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि क्वार्टरफाइनल में ली से मुकाबला लवलीना के लिए ओलंपिक में दूसरा पदक जीतने के सपने को साकार करने का रास्ता खोल सकता है. अगर लवलीना इस चुनौती को पार कर लेती हैं तो उनका मेडल सुनिश्चित माना जा सकता है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra में दिखी संदिग्ध Pakistani Boat तो अलर्ट हो गए Coast Guard, तलाश जारी | Do Dooni Char
Topics mentioned in this article