2 months ago

Paris Olympics 2024 Day 7 LIVE Updates: भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 साल बाद जीत दर्ज की तो भारतीय मिश्रित तीरंदाजी जोड़ी को सोमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारतीय जोड़ी का सामना यूएसए की जोड़ी से हुआ, लेकिन तीरंदाजी टीम सफलता हासिल नहीं कर पाई. इससे पहले हॉकी टीम 1972 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती थी. दूसरी तरफ मनु भाकर ने अपने तीसरे मेडल की तरफ कदम बढ़ा दिया है. मनु ने प्रिसिजन में 294 और रेपिड में 296 अंक के साथ कुल 590 अंक जुटाकर क्वालीफिकेशन में दूसरा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. मनु ने प्रिसिजन दौर में 10-10 निशानों की तीन सीरीज में क्रमश: 97, 98 और 99 अंक जुटाए. रेपिड दौर में उन्होंने तीन सीरीज में 100, 98 और 98 अंक हासिल किए. ईशा प्रिसिजन में 291 और रेपिड में 290 अंक के साथ कुल 581 अंक जुटाकर 18वें स्थान पर रहीं और आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह नहीं बना सकीं. वहीं इससे पहले आर्चरी की मिक्सड टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है. रोईंग में बलराज पंवार 23वें स्थान पर रहे. जबकि जोडू में तुलिका मान को शुरुआती दौर में ही हार का सामना करना पड़ा.

यहां पढ़ें सातवें दिन का पूरा शेड्यूल | यहां देखें पूरी मैडल टैली | यहां पढ़ें ओलंपिक की पूरी कवरेज

Here are the LIVE updates of Olympics 2024 Day two straight from Paris

Aug 03, 2024 02:22 (IST)

Paris Olympics Live:

शॉटपुट में फाइनल के लिये क्वालीफाई करने से चूके तूर दो अगस्त ( भाषा ) दो बार के एशियाई खेलों के चैम्पियन भारत के तेजिंदर पाल सिंह तूर पेरिस ओलंपिक में पुरूषों के शॉटपुट के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सके. जकार्ता और हांगझोउ एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पंजाब के मोगा के 30 बरस के तूर ने पहले प्रयास में 18 . 05 मीटर का थ्रो फेंका लेकिन बाकी दोनों प्रयास फाउल रहे. क्वालीफिकेशन दौर में 21 . 35 मीटर का थ्रो फेंकने या शीर्ष बारह स्थानों पर रहने वाले खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनाई.

Aug 03, 2024 02:22 (IST)

Paris Olympics Live:

महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में हांगझोउ एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पारूल चौधरी कुल 24वें और अंकिता ध्यानी 40वें स्थान पर रही और फाइनल में जगह नहीं बना सकीं. अंकिता ने हीट वन में 16 : 19. 38 का समय निकाला और वह आखिरी स्थान पर रही. वहीं पारूल ने सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 15 : 10 . 68 का समय निकाला लेकिन 20 धावकों में 14वें स्थान पर रही. दोनों हीट से कुल सोलह खिलाड़ियों ने फाइनल के लिये क्वालीफाई किया.

Aug 02, 2024 22:58 (IST)

ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बने लक्ष्य सेन..लक्ष्य सेन पदक से सिर्फ एक कदम दूर, मेंस सिंग्लस के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी...तीसरे गेम में उन्होंने चाउ टिएन चेन के खिलाफ तीसरे गेम में 21-12 से जीत दर्ज की है...अब उनका सेमीफाइनल में 4 अगस्त को होगा...

Aug 02, 2024 22:21 (IST)

Lakshya Sen Men's Singles Quarterfinal Live: सेमीफाइनल की तरफ लक्ष्य सेन

लक्ष्य सेन ने  चाउ टिएन चेन के खिलाफ पांच अंकों की बढ़त बना ली है...लक्ष्य सेन के 15-10 से आगे चल रहे हैं...लक्ष्य को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब केवल 6 अंक चाहिए...

Aug 02, 2024 22:15 (IST)

Lakshya Sen Men's Singles Quarterfinal Live: लक्ष्य सेन के पास बढ़त

लक्ष्य सेन ने पास तीन अंकों की बढ़त है...लक्ष्य से तीसरे गेम में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है...चाउ टिएन चेन पिछड़ रहे हैं और उनके चेहरे पर शिकन दिख रही है...लक्ष्य सेन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं...लक्ष्य सेमीफाइनल की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं..

Aug 02, 2024 22:03 (IST)

Lakshya Sen Men's Singles Quarterfinal Live:

लक्ष्य सेन ने चाउ टिएन चेन के खिलाफ दूसरा गेम जीतकर की वापसी, 1-1 की बराबरी पर पहुंचे...पहला गेम हारने के बाद लक्ष्य सेन ने दूसरा गेम 21-15 से जीता है...अब तीसरा गेम निर्णायक होगा...जो यह गेम जीतेगा, सेमीफाइनल का टिकट उसका...कोरोड़ों फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि लक्ष्य सेन यह गेम अपने नाम करें...

Advertisement
Aug 02, 2024 21:42 (IST)

Lakshya Sen Men's Singles Quarterfinal Live: लक्ष्य सेन के पास बढ़त

चाउ टिएन चेन के खिलाफ दूसरे गेम में लक्ष्य सेन की शानदार शुरुआत...लक्ष्य सेन ने तीन अंकों की बढ़त ली है...लक्ष्य सेन दूसरे गेम में 4-1 से आगे चल रहे हैं...लक्ष्य सेन इस बढ़त को जीत में बदलना चाहेंगे...

Aug 02, 2024 21:39 (IST)

Lakshya Sen Quarterfinal Live: पहला गेम हारे लक्ष्य सेन

ताइवान के शटलर चाउ टिएन चेन के खिलाफ लक्ष्य सेन पहला गेम हारे...लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में पहला गेम गंवा दिया है...चाउ टिएन चेन ने पिछड़ने के बाद वापसी की है और उन्होंने 21-19 से पहला सेट अपने नाम किया...सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए लक्ष्य को अगले दोनों सेट जीतने होंगे...

Advertisement
Aug 02, 2024 21:35 (IST)

Lakshya Sen Quarterfinal Live: लक्ष्य सेन पिछड़े...

ताइवान के शटलर चाउ टिएन चेन के खिलाफ बढ़त मिलने के बाद लक्ष्य फिसले...चाउ टिएन चेन अभी 19-18 से आगे हैं...पहला गेम 24 मिनट का हो चुका है...लक्ष्य की कोशिश यहां से पहला सेट अपने नाम करने पर होगी...

Aug 02, 2024 21:32 (IST)

Lakshya Sen Quarterfinal Live: पिछड़ने के बाद लक्ष्य सेन की वापसी

बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने दमदार वापसी की है...एक समय लक्ष्य पहले सेट में पिछड़ रहे थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने दमदार वापसी की है...बता दें...यह क्वार्टर फाइनल मुकाबला है...अगर लक्ष्य जीते तो सेमीफाइनल में पहुंचेंगे...लक्ष्य बैडमिंटन अब एकमात्र बैडमिंटन स्टार है...जो पदक की रेस में बने हुए हैं...क्योंकि पीवी सिंधु, सात्विक-चिराग की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है...

Advertisement
Aug 02, 2024 21:12 (IST)

Lakshya Sen Men's Singles Quarterfinal Live:

लक्ष्य सेन का शुरू हुआ मुकाबला, सेमीफाइनल में पहुंचने पर होंगी उम्मीदें

Aug 02, 2024 20:14 (IST)

India Archery Bronze Medal Match Live: भारतीय टीम को मिली हार

भारतीय मिक्स्ड तीरंदाजी टीम को ब्रॉन्ज मेडल मैच में USA के खिलाफ मिली हार...भारत को यूएसए ने 6-2 से हराया है...भारतीय टीम 36 साल बाद पदक जीतने के करीब थी...लेकिन उसने मैच गंवा दिया...आखिरी सेट में USA ने 10,9,9,9 का टारगेट हिट किया और उनका कुल स्कोर 37 का रहा जबकि भारतीय टीम ने 8,9,8,19 का टारगेट हिट किया और उनका कुल स्कोर 35 का रहा...भारतीय टीम को हार मिली है....पदक के काफी पास आकर हारी भारतीय टीम

Advertisement
Aug 02, 2024 20:07 (IST)

India Archery Bronze Medal Match Live तीसरा सेट रहा भारत के नाम

अंकिता-धीरज की जोड़ी के नाम रहा तीसरा सेट....भारतीय जोड़ी ने तीसरे सेट में10,9,9,10 का टारगेट हिट किया है...जबकि USA की जोड़ी ने तीसरे सेट में 10,7,9,8 का टारगेट हिट किया है...USA का कुल स्कोर 34 का रहा, जबकि भारतीय जोड़ी का कुल स्कोर 38 का रहा...भारत को अगला सेट भी जीतना होगा...तब मैच टाइ ब्रैकर में जाएगा...

Aug 02, 2024 20:02 (IST)

India vs United States of America Live:

केसी कॉफ़होल्ड- एलिसन ब्रैडी की यूएसए की जोड़ी के नाम दूसरा सेट भी रहा..भारतीय जोड़ी ने दूसरे सेट में 7,10,9,9 का टारगेट हिट किया है जबकि दूसरे सेट में USA जोड़ी ने 10,8,10,9 का टारगेट हिट किया है...चार राउंड का गेम है...अगर भारत ने अगले दोनों ही राउंड नहीं जीते तो भारत यह मेडल गंवा देगा...USA दो सेट के बाद 4-0 से आगे...

Aug 02, 2024 19:59 (IST)

India Archery Bronze Medal Match Live: पहला सेट हारी भारतीय जोड़ी

अंकिता-धीरज की जोड़ी पहला सेट हार गई है...यूएसए की जोड़ी ने पहले सेट में 10,9,9,10 का टारगेट हिट किया है...जबकि भारतीय जोड़ी ने पहले सेट में 7,10,10,10 का टारगेट हिट किया है...भारतीय जोड़ी का कुल स्कोर 37 का रहा जबकि यूएसए की जोड़ी का कुल स्कोर 38 का रहा...

Aug 02, 2024 19:56 (IST)

India Archery Bronze Medal Match Live

अंकिता-धीरज की जोड़ी के सामने केसी कॉफ़होल्ड- एलिसन ब्रैडी की यूएसए की जोड़ी...भारत की नजरें कांस्य पदक पर...मैच शुरू हो चुका है...

Aug 02, 2024 19:21 (IST)

Indian Archery Team Semifinal Live: ब्रॉन्ड मेडल के लिए खेलेगी भारतीय टीम

चौथा सेट में भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है...कोरियाई जोड़ी के खिलाफ सेमीफाइनल में आर्चरी टीम हारी...अब भारतीय टीम  ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी...चौथे सेट में भारतीय तीरंदाजी जोड़ी ने 9,9,10,10 का टारगेट हिट किया है, जबकि कोरियाई जोड़ी ने 10,10,9,10 का टारगेट हिट किया है...कोरियाई जोड़ी का कुल स्कोर 39 का रहा, जबकि भारतीय जोड़ी का कुल स्कोर 38 का रहा...कोरिया ने 6-2 से मुकाबला अपने नाम किया है...भारत के लिए अभी सफर खत्म नहीं हुआ है...भारतीय जोड़ी अब कांस्य पदक के लिए मुकाबला करेगी...

Aug 02, 2024 19:13 (IST)

Indian Archery Team Semifinal Live: तीसरा सेट कोरिया के नाम

कोरियाई जोड़ी ने तीसरे सेट में 9,10,9,10 का टारगेट हिट किया है जबकि भारतीय जोड़ी ने 9,9,10, 8 का स्कोर किया है...तीसरा सेट कोरियाई जोड़ी के नाम रहा...कोरियाई जोड़ी का कुल स्कोर 38 का रहा, जबकि भारत का कुल स्कोर 36 का रहा...भारत अभी 2-4 से पीछे है...भारत को आखिरी सेट में जीत दर्ज करनी होगी...तब टाई ब्रेकर होगा...

Aug 02, 2024 19:10 (IST)

Indian Archery Team Semifinal Live: दूसरा सेट हारी टीम इंडिया

कोरियाई जोड़ी के नाम रहा दूसरा सेट....भारतीय जोड़ी ने दूसरे सेट में 8,9,9,9 का स्कोर किया है...भारत का कुल स्कोर 35 का रहा....जबकि कोरियाई जोड़ी ने 10,10,9,9 का टारगेट हिट किया है...कोरियाई जोड़ी का कुल स्कोर 38 का रहा...भारतीय जोड़ी का कुल स्कोर 35 का रहा...स्कोर 2-2 से बराबर

Aug 02, 2024 19:06 (IST)

Indian Archery Team Semifinal Live: पहला सेट भारत के नाम

धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत की जोड़ी के नाम पहला सेट रहा है... भारत ने पहले सेट में 9,10,9,10 का स्कोर किया है...कोरियाई जोड़ी ने पहले सेट में 8,9,10,9 का टारगेट हिट किया है...भारत ने पहले सेट में कुल 38 अंक बटोरे हैं, जबकि कोरियाई जोड़ी ने पहले सेट में कुल 36 अंक बटोरे हैं...भारत 2-0 से आगे...दो और सेट जीतने हैं टीम इंडिया को...

Aug 02, 2024 19:04 (IST)

Indian Archery Team Semifinal Live: आर्चरी टीम का सेमीफाइनस मुकाबला शुरू...

धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत की मिश्रित युगल तीरंदाजी जोड़ी एक्शन में है...उनका सामना कोरियाई जोड़ी से हो रहा है...भारतीय टीम अगर यह मैच जीती तो मेडल कंफर्म होगा...भारत के लिए एक शॉट धीरज ले रहे हैं, जबकि एक शॉट अंकिता ले रही हैं...पहले सेट में कुल चार शॉट लिए जाएंगे...कुल चार सेट होंगे...

Aug 02, 2024 18:24 (IST)

India vs Australia Live: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया...भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन...भारतीय हॉकी ने अपने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हरा दिया है...भारतीय टीम का आत्मविश्वास जरुर बढ़ा होगा...भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया है...क्या जबरदस्त प्रदर्शन है भारतीय हॉकी टीम का...

Aug 02, 2024 18:17 (IST)

Paris Olympics 2024 Archery Live:

अंकिता-और धीरज की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है...अगर यह जोड़ी सेमीफाइनल में जीत दर्ज करती है तो वह पदक के करीब होगी...बता दें, आज ही यह जोड़ी गोल्ड पर निशाना लगाएगी...सेमीफाइनल मुकाबला शाम 7:01 पर शुरू होगा, जबकि फाइनल मुकाबला शाम 7:54 पर होगा...

Aug 02, 2024 18:15 (IST)

India vs Australia Live: ऑस्ट्रेलिया ने चौथे क्वार्टर में किया दूसरा गोल

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा गोल खाना पड़ा है...ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पेनल्टी स्ट्रोक में गोल किया है...अभी भारत 3-2 से आगे है....भारतीय टीम यहां से मैच जीतना चाहेगी...अगर टीम इंडिया मैच जीतती है तो उसे क्वार्टर फाइनल में आसान ड्रा मिलेगा...

Aug 02, 2024 18:10 (IST)

Paris Olympics 2024 Archery Live: भारतीय टीम सेमीफाइनल में

अंकिता-धीरज की जोड़ी मिक्सड तीरंदाजी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है...यह जोड़ी पदक से सिर्फ एक कदम दूर है...तीरंदाजा का अभी तक का यह शानदार प्रदर्शन है..इससे पहले तीरंदाजों ने पुरुष टीम स्पर्धा और महिलाओं की स्पर्धा में निराश किया था, जबकि एकल स्पर्धा में भी भारत को निराशा मिली थी..अंकिता-धीरज की जोड़ी ने चौथे सेट में 37 का स्कोर किया, जबकि स्पेन की जोड़ी ने चौथे सेट में 36 का स्कोर किया...ऐसे में भारतीय टीम 5-3 से मैच जीतने में सफल रही...

Aug 02, 2024 18:00 (IST)

Paris Olympics 2024 Archery Live:

भारतीय हॉकी टीम जहां एक तरफ आगे चल रही है...तो दूसरी तरफ भारती मिश्रित टीम तीरंदाजी में स्पेन के खिलाफ 3-3 से बराबरी पर चल रही है...अंकिता और धीरज की जोड़ी ने पहले सेट में 38, दूसरे सेट में 38 और तीसरे सेट में 36 का स्कोर किया है...जबकि स्पेन की जोड़ी ने पहले सेट में 37, दूसरे सेट में 38 और तीसरे सेट में 37 का स्कोर किया है...भारत के नाम पहला सेट रहा तो दूसरा सेट ड्रा रहा और तीसरा सेट स्पेन की जोड़ी ने जीता...

Aug 02, 2024 17:56 (IST)

India vs Australia Live:

भारत ने तीसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और गोल....ऑस्ट्रेलिया अभी 2 गोल से पीछे है...हरमनप्रीत सिंह ने तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला है...भारत तीसरे क्वार्टर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से आगे है...

Aug 02, 2024 17:30 (IST)

India vs Australia: भारत 2-1 से आगे

दूसरे क्वार्टर में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने गोल किया है...ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रेग थॉमस ने गोल किया है...अब स्कोर 2-1 का हुआ...

Aug 02, 2024 17:28 (IST)

Indian Hockey Team Live: भारत 2-0 से आगे

भारतीय हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत की है...हॉकी टीम पहले क्वार्टर में 2 गोल करने में सफल हुई है..अभिषेक ने पहले क्वार्टर में भारत के लिए पहला गोल किया तो दूसरा गोल 13वें मिनट पर हरमनप्रीत सिंह ने किया है...भारत पहले क्वार्टर के बाद ऑस्ट्रेलिया से 2-0 से आगे है...

Aug 02, 2024 16:58 (IST)

India vs Australia Hockey Live: हॉकी टीम भी एक्शन में

भारतीय हॉकी टीम भी एक्शन में है...भारत का पूल बी का आखिरी मुकाबला है...भारत इस मैच को जीतकर अंक तालिका में बेहतर स्थिति में आना चाहेगा, जिससे उसके आसान ड्रा मिले...भारत पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुका है...ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम है...भारत अगर आज जीतती है तो उसे मनोवैज्ञानिक बढ़त मिलेगी...

Aug 02, 2024 16:53 (IST)

Manu Bhaker Qualification Live:

मनु भाकर का रैपिड राउंड शुरू हो चुका है...मनु भाकर ने पहले शुरुआती सीरीज में पांचों शॉर्ट 10 के लिए हैं...वो अब दूसरे स्थान पर आ गईं हैं...मनु भाकर एक और पदक के करीब पहुंच रही हैं...जबकि ईशा सिंह 15वें स्थान पर चल रहीं हैं...ईशा ने प्रिसिजन में 95,96,100 का स्कोर किया है...जबकि रैपिड में 97,96,97 का स्कोर किया है...ईशा 15वें स्थान पर हैं...

Aug 02, 2024 16:17 (IST)

Manu Bhaker Live

प्रिसिजन में मनु भाकर ने 97,98,99 का स्कोर किया है...उनका स्कोर 294 का है...मनु भाकर अभी तीसरे स्थान पर चल रही हैं...वहीं इस इवेंट में भारत की ईशा सिंह भी हिस्सा ले रही हैं और उनका कुल स्कोर 581 का रहा है और वो अभी 15वें स्थान पर चल रही हैं...फाइनल राउंड में पहुंचने के लिए जरुरी है कि दोनों ही खिलाड़ी टॉप-8 में रहे...

Aug 02, 2024 15:40 (IST)

Manu Bhaker 25m Pistol Women's Qualification Result Live: ईशा की अच्छी शुरुात

रैपिड राउंड जारी है..शुरआती चार शॉटो में ईशा ने परफैक्ट शुरुआत करते हुए 40 का स्कोर किया निश्चित रूप से ही इससे उन्हें खासा कॉन्फिडेंस मिलेगा

Aug 02, 2024 15:02 (IST)

Manu Bhaker 25m Pistol Women's Qualification Result Live:

मनु भाकर की नजरें तीसरे मेडल पर हैं...क्वालिफिकेशन में वो तीसरे स्थान पर हैं...जबकि ईशा सिंह भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं...दोनों की कोशिश फाइनल राउंड में पहुंचने पर होगी...

Aug 02, 2024 14:46 (IST)

Olympics 2024: तीसरे सीरीज में भी अच्छे लय में नजर आईं मनु

Paris Olympics 2024 Day 7 India LIVE: मनु भाकर ने प्रिसिशन स्टेज की सीरीज 3 में 99 का स्कोर बनाया है. उन्होंने सीरीज 3 में नौ 10 और एक 9 का स्कोर हासिल किया है. अच्छे लय में वह नजर आ रही हैं.

Aug 02, 2024 14:30 (IST)

Olympics 2024: मनु भाकर का शानदार प्रदर्शन जारी

Paris Olympics 2024 Day 7 India LIVE: मनु भाकर ने प्रिसिशन स्टेज की सीरीज 2 में 98 का ​​स्कोर बनाया हैं. उन्होंने सीरीज 2 में आठ 10 और दो 9 का स्कोर हासिल किया. उनका शानदार प्रदर्शन जारी है. 

Aug 02, 2024 14:22 (IST)

Olympics 2024: 12वें पायदान पर मनु भाकर

Paris Olympics 2024 Day 7 India LIVE: मनु भाकर ने प्रिसिशन स्टेज की सीरीज 1 में 97 का स्कोर बनाया है. उन्होंने सीरीज 1 में सात 10 और तीन 9 का स्कोर बनाया है. वह 12वें स्थान पर स्थित हैं.

Aug 02, 2024 14:19 (IST)

Olympics 2024: जूडो में तुलिका मान को मिली हार

Paris Olympics 2024 Day 7 India LIVE: भारत की जूडो महिला स्टार तुलिका मान को 78 किग्रा एलिमिनेशन राउंड ऑफ 32 में क्यूबा की इडालिस ऑर्टिज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. 

Aug 02, 2024 14:03 (IST)

Olympics 2024: नौकायन में 5वें स्थान पर रहे बलराज पवार

Paris Olympics 2024 Day 7 India LIVE: नौकायन में एक समय बलराज पवार तीसरे स्थान पर चल रही थे, लेकिन आखिरी के क्षणों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. नतीजन उन्होंने 5वें स्थान पर रहते हुए अपना सफर खत्म किया है.

Aug 02, 2024 13:55 (IST)

Olympics 2024: जूडो में तूलिका मान का मुकाबला इडालिस ओर्टिज के साथ

Paris Olympics 2024 Day 7 India LIVE: कुछ देर में जूडो महिला खिलाड़ी तूलिका मान क्यूबा की महिला खिलाड़ी इडालिस ओर्टिज के सामने चुनौती पेश करेंगी. यह मुकाबला दोपहर 2.12 बजे से शुरू होगा. 

Aug 02, 2024 13:36 (IST)

Olympics 2024: धीरज और अंकिता की जोड़ी ने इंडोनेशियाई जोड़ी को हराया

Paris Olympics 2024 Day 7 India LIVE: भारत के धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत की मिश्रित युगल तीरंदाजी जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की डायनंदा चोइरुनिसा और आरिफ पंगेस्तु की जोड़ी को 5-1 से हराया

Aug 02, 2024 13:33 (IST)

Olympics 2024: तीरंदाजी के मुकाबले शुरू, अंकिता और धीरज की जोड़ी एक्शन में

Paris Olympics 2024 Day 7 India LIVE: तीरंदाजी के मुकाबले में भी शुरू हो गए हैं. भारत की तरफ से अंकिता और धीरज की जोड़ी क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया के खिलाफ चुनौती पेश कर रही है.

Aug 02, 2024 13:27 (IST)

Olympics 2024: मनु भाकर का सफर हुआ शुरू

Olympic Games Paris 2024 LIVE Updates: शुरुआती 20 निशानेबाजों ने प्रिसिशन चरण पूरा कर लिया है. अब अगले 20 निशानेबाज प्रिसिशन में निशाना लगाने के लिए तैयार हैं. यहां से मनु भाकर भी एक्शन में नजर आएंगी. मनु की कोशिश रहेगी कि वह जारी ओलंपिक सीजन में अपना तीसरा पदक हासिल करें. 

Aug 02, 2024 13:24 (IST)

Olympics 2024: टॉप 3 में पहुंची ईशा

Olympic Games Paris 2024 LIVE Updates: प्रिसिशन स्टेज की सीरीज 3 में ईशा सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने आखिरी सीरीज में 100 अंक प्राप्त किए और रिले 1 में तीसरे स्थान पर रहीं.

Aug 02, 2024 13:10 (IST)

Olympics 2024: 9वें स्थान पर पहुंची ईशा

Olympic Games Paris 2024 LIVE Updates: ईशा के प्रदर्शन में सुधार हुआ है. पहले सीरीज में 12वें पायदान पर रहने वाली ईशा दूसरी सीरीज के बाद नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं. उन्हें दूसरी सीरीज में 98 अंक हासिल हुए हैं.

Aug 02, 2024 12:50 (IST)

Olympics 2024: ईशा ने पहली सीरीज में 95 अंक प्राप्त किए

Olympic Games Paris 2024 LIVE Updates: ईशा ने पहली सीरीज में 95 अंक प्राप्त किए हैं. जिसके बाद वह 12वें पायदान पर काबिज हैं. मनु को अभी मौका नहीं प्राप्त हुआ है.

Aug 02, 2024 12:40 (IST)

Olympics 2024: मनु भाकर और ईशा सिंह का मुकाबला हुआ शुरू

Olympic Games Paris 2024 LIVE Updates: मनु भाकर और ईशा सिंह महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन प्रिसिशन राउंड में मेडल के लिए जुट गई हैं. देश वासियों को यहां भी मनु से काफी उम्मीदें हैं.

Aug 02, 2024 12:38 (IST)

Olympics 2024: गोल्फ के साथ 7वें दिन का आगाज कर रहा है भारत

Olympic Games Paris 2024 LIVE Updates: पेरिस ओलंपिक 2024 के 7वें दिन का आगाज भारत ने गोल्फ से किया है. देश के लिए शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर पुरुष व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 2 में शिरकत कर रहे हैं.

Aug 02, 2024 11:55 (IST)

Olympics 2024: गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा जलवा बिखरने के लिए तैयार

Olympic Games Paris 2024 LIVE Updates: गोल्फ

पुरुषों का व्यक्तिगत फाइनल्स - गगनजीत भुल्लर, शुभंकर शर्मा - दोपहर 12:30 बजे से 

Aug 02, 2024 11:53 (IST)

Olympics 2024: मनु भाकर से गोल्ड की उम्मीद

Olympic Games Paris 2024 LIVE Updates: पेरिस ओलंपिक 2024 में में आज फिर मनु भाकर एक्शन में नजर आने वाली हैं. देश वासियों को अब उनसे गोल्ड मेडल की आस है. इसकी वजह वह जारी टूर्नामेंट में पहले ही 2 ब्रांज मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. पेरिस ओलंपिक में वह आज 25 मीटर पिस्टल इवेंट में जलवा बिखरने के लिए मैदान में उतरेंगे.

Featured Video Of The Day
Haryana Assembly Election: दक्षिण हरियाणा की अहीरवाल लैंड में दिलचस्प हुआ मुकाबला, जानें जनता की राय
Topics mentioned in this article