Paris Olympics 2024: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस टीम से होगा भारत का सामना, जानें कब होगा मुकाबला, कहां देख पाएंगे लाइव

Indian Hockey Team: टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में भी भारतीय हॉकी टीम का सामना ग्रेट ब्रिटेन से हुआ था, जहां मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम 3-1 से विजयी रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Paris Olympics 2024: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस टीम से होगा भारत का सामना

अपने अंतिम पूल मैच में टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत के बाद आत्मविश्वास से भरपूर भारत रविवार को पेरिस ओलंपिक की पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ जीत की इस लय को कायम रखने की कोशिश करेगा. भारत ने पूल बी के अपने आखिरी मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर ओलंपिक में इस टीम के खिलाफ आधी सदी से अधिक ( 52 वर्षों) समय से चले आ रहे जीत के इंतजार को खत्म किया. भारत ने आस्ट्रेलिया को इससे पहले 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में हराया था.

ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ ही भारत भारत पूल बी में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम के बाद दूसरे स्थान पर रहा, जबकि ग्रेट ब्रिटेन पूल ए में तीसरे स्थान पर था. भारतीय टीम पहले दो क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी तरह से हावी दिखी और उसने लगातार आक्रामक खेल से मैच की गति को नियंत्रित किया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के प्रदर्शन का मुख्य आकर्षण मनप्रीत सिंह तथा उप-कप्तान हार्दिक सिंह के नेतृत्व वाले मिडफील्ड और गुरजंत सिंह तथा सुखजीत सिंह अग्रिम पंक्ति के बीच शानदार समन्वय था. गुरजंत और सुखजीत ने अपने खेल से ऑस्ट्रेलिया की रक्षा पंक्ति को दबाव में रखा. टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ एक बार फिर से हर विभाग में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभिषेक फॉरवर्ड लाइन में सक्रिय थे और उन्होंने टूर्नामेंट में अपना दूसरी बार मैदानी गोल कर भारत को बढ़त दिलायी. कप्तान हरमनप्रीत कौर का कमाल का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जारी रहा और उन्होंने इस मैच में दो गोल दागे. भारतीय कप्तान के नाम पेरिस ओलंपिक में अब छह गोल हो गये हैं.

Advertisement

अमित रोहिदास और जरमनप्रीत सिंह ने रक्षापंक्ति में शानदार जज्बा दिखाया तो वहीं अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रहे अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश गोल के सामने दीवार की तरह खड़े रहे और कई बचाव किए. भारतीय टीम को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ एक बार फिर से उन से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद को भारतीय रक्षापंक्ति से मिडफील्ड और फिर अग्रिम पंक्ति की पकड़ में जाते देखना शानदार था. भारतीय खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में 'एरियल' पास का बेहतरीन इस्तेमाल किया था और टीम ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ भी इसका प्रभावी इस्तेमाल करना चाहेगी.

Advertisement

ओलंपिक में लगातार दूसरे पदक से दो जीत दूर भारतीय टीम के कोच क्रेग फुल्टोन को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ टीम के खिलाड़ियों से एक और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद कहा,"यह एक अहम मैच था. हमें क्वार्टर फाइनल से पहले इस तरह के मैच की जरूरत थी. हमने शुरू से ही उन्हें दबाव में रखा. ऑस्ट्रेलिया को हराना गर्व की बात है." क्वार्टर फाइनल के अन्य मैचों में बेल्जियम का मुकाबला स्पेन से, ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला नीदरलैंड से और जर्मनी का सामना अर्जेंटीना से होगा.

ब्रिटेन के खिलाफ ऐसा है प्रदर्शन

टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में भी भारतीय हॉकी टीम का सामना ग्रेट ब्रिटेन से हुआ था, जहां मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम 3-1 से विजयी रही थी. तब से, दोनों टीमों ने चार मैच खेले हैं, सभी FIH प्रो लीग 2023-24 में थे. भारतीय हॉकी टीम शूटआउट के माध्यम से केवल एक बार विजयी हुई. जून में उनका दो बार आमना-सामना हुआ, जहां ग्रेट ब्रिटेन ने लंदन में दोनों मैच क्रमशः 3-1 और 3-2 से जीते.

कहां देख पाएंगे लाइव

भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन हॉकी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी. भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन क्वार्टर फाइनल का भारत में स्पोर्ट्स18 नेटवर्क चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. बता दें, यह मुकाबला 1:30 शुरू होगा.

यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: पेरिस में हादसा, स्विमिंग करते वक्त अचानक बेहोश हुए एथलीट, स्‍ट्रेचर पर ले जाया गया बाहर

यह भी पढ़ें: Ravi Shastri: "इस सूची में शामिल हो गया है..." रवि शास्त्री ने इस मामले में वसीम अकरम, वकार यूनिस, शेन वॉर्न से की बुमराह की तुलना

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर भारत सरकार के फैसलों पर विपक्ष क्यों उठा रहा सवाल?
Topics mentioned in this article