Paris Olympic 2024: एक बार फिर विवादों में भारतीय तीरंदाजी दल, जिस पर लगा खिलाड़ी से अनुचित व्यवहार का आरोप, वो बना फिजियो

ओलंपिक एक्रिडिटेशन नहीं मिलने के कारण मुख्य कोच कोरिया के बाक वूंग के लौटने के बाद भारतीय तीरंदाजी दल 'दागी' फिजियो की मौजूदगी के कारण एक बार फिर से विवादों में फंस गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Paris Olympic 2024: एक बार फिर विवादों में भारतीय तीरंदाजी दल

ओलंपिक एक्रिडिटेशन नहीं मिलने के कारण मुख्य कोच कोरिया के बाक वूंग के लौटने के बाद भारतीय तीरंदाजी दल 'दागी' फिजियो की मौजूदगी के कारण एक बार फिर से विवादों में फंस गया है. भारतीय तीरंदाजी दल में वूंग और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता हाई परफार्मेंस निदेशक संजीव सिंह को एक्रिडिटेशन नहीं मिला. भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने खुलासा किया कि इन दोनों की जगह फिजियो अरविंद यादव को दल में शामिल किया गया है.

अरविंद यादव पर पिछले साल नवंबर में आयरलैंड के लिमरिक में युवा विश्व चैंपियनशिप के दौरान कनाडा की एक किशोर खिलाड़ी के साथ अनुचित व्यवहार का आरोप लगा था. इस अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर 'पीटीआई-भाषा' से कहा,"विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता प्रबंधक थॉमस ऑबर्ट की शिकायत के अनुसार, यादव ने सोशल मीडिया पर कनाडा की एक किशोर तीरंदाज के साथ अनुचित व्यवहार किया था."

Advertisement

वहीं जब यादव से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,"यह मुझे बदनाम करने की साजिश है. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. तब एएआई ने मेरे खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की? अगर ऐसा था तो किसी तीरंदाज को मेरी नियुक्ति पर आपत्ति क्यों नहीं की."

Advertisement

एएआई सूत्र ने दावा किया कि यादव संस्था के महासचिव वीरेंद्र सचदेवा के बहुत करीबी हैं. उन्होंने कहा,"जब भी कोई शीर्ष प्रतियोगिता होती है तो वह इस तरह से दल में जगह बना लेता है. वह रियो ओलंपिक में भी दल में शामिल था. वह पिछले साल एशियाई खेलों के दौरान टीम के साथ नहीं था." सूत्र ने कहा,"इस बार भी वह तीन महीने पहले ही राष्ट्रीय शिविर से जुड़ा और उसे एक्रिडिटेशन मिल गया. एएआई चाहता तो उसके नाम को हटा कर मुख्य कोच को दल में शामिल कर सकता था."

Advertisement

एएआई अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने दागी फिजियो के बारे में बात करने से इनकार कर दिया. यादव को शामिल किए जाने और पिछले साल की घटना के बारे में पूछे जाने पर मुंडा ने पीटीआई-भाषा से कहा,"आप इसे क्यों उछाल रहे हैं? इस समय इसके बारे में बात न करें. अब एक और विवाद पैदा न करें."

Advertisement

मुंडा ने जोर देकर कहा कि तीरंदाज ही उन्हें सहयोगी स्टाफ का हिस्सा बनाना चाहते थे. मुंडा ने कहा,"यह एक मुश्किल निर्णय है जो खिलाड़ियों की सुविधा और वे टीम में किसे चाहते हैं इस पर निर्भर करता है और महासंघ इसे प्राथमिकता देता है. एएआई इसमें हस्तक्षेप नहीं करता है, हम टीम में किसी को मजबूर नहीं करना चाहते हैं."

यह भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: टेनिस में 28 साल का सूखा खत्म करना चाहेंगे बोपन्ना और सुमित, जानिए कब और कहां होंगे मुकाबले

यह भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: BCCI ने पेरिस ओलंपिक के लिए खोला खजाना, एथलीटों के लिए IOA को देगा करोड़ों

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence | मुर्शिदाबाद में क्यों बहा मासूमों का खून | Mamata Banerjee| Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article