Paris Olympic 2024: भारतीय तीरंदाजों की नजरें 36 साल का इंतजार खत्म करने पर, क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करने पर होंगी निगाहें

रैंकिंग राउंड में अभी तक के अपने सबसे अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित भारतीय तीरंदाज रविवार को महिला फाइनल से शुरू होने वाले पदक राउंड में अपनी लय बरकरार रखकर ओलंपिक खेलों में पदक जीतने का 36 साल का इंतजार खत्म करने की कोशिश करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Paris Olympic 2024: भारतीय तीरंदाजों की नजरें 36 साल का इंतजार खत्म करने पर

रैंकिंग राउंड में अभी तक के अपने सबसे अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित भारतीय तीरंदाज रविवार को महिला फाइनल से शुरू होने वाले पदक राउंड में अपनी लय बरकरार रखकर ओलंपिक खेलों में पदक जीतने का 36 साल का इंतजार खत्म करने की कोशिश करेंगे. भारतीय तीरंदाजी समुदाय धीरज बोम्मादेवरा (चौथी वरीयता प्राप्त) और अंकिता भकत (11वीं) के क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन के बाद लेस इनवैलिड्स एरिना से पदकों की उम्मीद कर सकता है.

लंदन ओलंपिक 2012 के बाद यह पहला अवसर है जबकि भारतीय टीम में सभी छह खिलाड़ी शामिल हैं. इसका मतलब है कि इस बार भारतीय तीरंदाज पांच स्पर्धाओं मिश्रित टीम, पुरुष और महिला टीम तथा व्यक्तिगत वर्ग में पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे. भारत ने महिला और पुरुष दोनों वर्ग की टीम स्पर्धा में सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया तथा उन्हें पहले ओलंपिक पदक का सपना पूरा करने के लिए केवल दो जीत की दरकार है. भारत ने तीरंदाजी में 1988 में ओलंपिक में पदार्पण किया था लेकिन अभी तक उसके तीरंदाज क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ने में नाकाम रहे हैं.

भारतीय खिलाड़ियों को ओलंपिक में अभी तक दक्षिण कोरिया से हार का सामना करना पड़ता रहा है. इस बार पुरुष टीम फाइनल से पहले कोरिया से नहीं भिड़ेगी लेकिन महिला टीम का सेमीफाइनल में उनसे मुकाबला हो सकता है. महिला टीम रविवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल में फ्रांस और नीदरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेगी.

Advertisement

सभी की निगाहें अंकिता भकत, भजन कौर और दीपिका कुमारी पर टिकी रहेंगी. भारतीय टीम ने रैंकिंग राउंड में 1983 अंक बनाए थे. अपना चौथा ओलंपिक खेल रही दीपिका कुमारी रैंकिंग राउंड में भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन यहां उन्हें फिनिशर की भूमिका निभानी पड़ेगी.  जहां तक पुरुष टीम की बात है तो धीरज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जबकि तरुण दीप राय और प्रवीण जाधव भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में पहली बार भारतीय पुरुष टीम पदक की मजबूत दावेदार लगती है. पुरुष वर्ग का फाइनल सोमवार को होगा.

Advertisement

भारतीय टीम क्वालीफिकेशन राउंड में तीसरे स्थान पर रही थी और क्वार्टर फाइनल में उसका मुकाबला तुर्की से हो सकता है. इन दोनों टीमों ने हाल में एक दूसरे का सामना नहीं किया है. मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत को पांचवीं वरीयता मिली है. इसमें अंकिता और धीरज जोड़ी बनाएंगे. पहले दौर में उनका मुकाबला इंडोनेशिया से होगा जिसे 12वीं वरीयता मिली है. मिश्रित टीम का फाइनल 2 अगस्त को होगा.

Advertisement

व्यक्तिगत मुकाबले में धीरज और दीपिका पर निगाह टिकी रहेगी. व्यक्तिगत एलिमिनेशन राउंड मंगलवार और गुरुवार को होंगे. महिला वर्ग का फाइनल 3 अगस्त जबकि पुरुष वर्ग का फाइनल 4 अगस्त को होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid Survey: संभल से सपा विधायक Iqbal Mahmood का बड़ा बयान | NDTV India
Topics mentioned in this article